scorecardresearch
ऑफबीट

Top 5 Dog Breeds: इंसानों से भी वफादार होते हैं ये कुत्ते! लेकिन खरीदना है आम लोगों के बजट से बाहर

5 Most Expensive Dog Breeds
1/6

5 Most Expensive Dog Breeds: सभी जानवरों में कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जो इंसानों के दिल के सबसे करीब होता है. कहते हैं कि कुत्ता धरती पर सबसे ज्यादा भरोसेमंद जानवर है. कई जानवर प्रेमी तो कुत्तों को अपने बच्चों की तरह घर में पालते हैं. वहीं कई लोग तो अपनी पसंदीदा नसल लेने के लिए लाखों-करोड़ों में पैसे खर्च करने को तैयार होते हैं. ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे कुत्तों की नस्ल के बारे में, जिनपर आप आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं.

Afghan Hound
2/6

अफगान हाउंड (Afghan Hound)
अफगान हाउंड अपनी सुंदरता और स्वीट स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं. इनका खूबसूरत, लहराता हुआ फर अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में इनकी रक्षा करता है. ये स्वतंत्र स्वभाव के कुत्ते होते हैं, लेकिन एक बार मालिक से जुड़ जाने पर वफादार बन जाते हैं. इनका घना फर कई रंगों में पाया जाता है, जिनमें सफेद, चांदी जैसा, क्रीम और काला शामिल हैं.

इनकी लंबाई 25 से 27 इंच, वजन- 50 से 60 किलो, लाइफ- 12 से 18 साल, और कीमत $3500 (315817) से अधिक है.

 

Black Russian Terrier
3/6

ब्लैक एशियन टेरियर (Black Russian Terrier)
ब्लैक एशियन टेरियर की उत्पत्ति साइबेरिया में हुई थी, यही कारण है कि इस नस्ल का फर घना हुआ होता है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इन्हें रक्षक कुत्तों के रूप में पाला गया था, इसलिए ये अजनबियों से दूरी बनाए रखते हैं. यह साहसी और बुद्धिमान होते हैं. इतना ही नहीं इन्हें दुर्लभ कुत्तों में गिना जाता है.

इनकी लंबाई 26 से 30 इंच, वजन- 80 से 130 किलो, लाइफ- 10 से 12 वर्ष और कीमत $4500(406050) से अधिक है.

Akita
4/6

अकीता (Akita)
जापान की यह नसल दूसरे कुत्तों से कुछ अलग दिखती है. इनकी आंखें छोटी और बादाम के आकार की होती हैं, लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. यह निडर होने के साथ किसी भी चैलेंज के लिए तैयार होते हैं. परिवार के लिए परफेक्ट होते हैं और अपने मालिक की बातों का पालन करते हैं.

 लंबाई 61 से 66 इंच, वजन- 45 से 45 किलो, लाइफ- 14 से 16 साल और कीमत $4500 (406050) से अधिक है.

Pharaoh Hound
5/6

फैरो हाउंड (Pharaoh Hound)
यह माल्टा से आने वाला एक बहुत ही प्राचीन और शाही कुत्ता माना जाता है जो अपने शाही दिमाग और शिकार करने में माहिर होने के लिए जाना जाता है. इनका फर हल्के भूरे रंग का होता है, आंखें एम्बर रंग की होती हैं और इनकी छोटी सी पूंछ के सिरे पर सफेद रंग होता है.

इसकी लंबाई 21 से 24 इंच, वजन- 45 से 55 किलो, लाइफ- 12 से 14 साल और कीमत $4500 (406050) से अधिक है.

Biewer Terrier
6/6

बिवर टेरियर (Biewer Terrier)
बिवर टेरियर कुत्तों की एक फेमस और आकर्षक नस्ल है. ये सामान्य तौर पर जर्मनी में पाए जाने वाले ये कुत्ते काफी मिलनसार और चंचल किस्म के होते हैं. बिवर टेरियर छोटे नस्ल के कुत्ते होते हैं, जिसको लोग अपने घरों में आसानी से पालते हैं. इन कुत्तों की कीमत लाखों में होती है.

इसकी लंबाई  7 से 11 इंच, वजन- 4 से 8 किलो, लाइफ- 16 साल और कीमत $5000 (451167) से अधिक है.