गुलाब के पौधों का ऐसे रखें ख्याल
गुलाब मात्र एक ऐसा फूल है जो अगर गार्डेन में हो, तो गार्डेन की शोभा और बढ़ जाती है. इसकी सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, खुशबू भी मन को लुभा लेती है. लेकिन सर्दियां आते ही गुलाब खिलना कम हो जाते हैं और अगर खिलते भी हैं, तो बहुत छोटे-छोटे होने लग जाते हैं. ऐसे तो गुलाब गर्मियों में खिलने वाला फूल है, पर अगर सही से देखभाल की जाए, तो गुलाब के पौधे पर बारहों महीने फूल लदा रह सकता है. इन कुछ टिप्स को अगर आप अपनाते हैं, तो आपके गार्डेन में भी बारहों महीने गुलाब खिलेगा.
पानी की मात्रा का रखें ख्याल
सर्दियों में गुलाब के पौधे में हर रोज पानी देना जरूरी नहीं होता, क्योंकि ऐसा करना गुलाब की जड़ को जला सकता है. कोशिश करें कि जब ऊपरी मिट्टी सूख जाए, तभी पानी डालें, जिससे पौधे की जरूरत के हिसाब से मिट्टी की नमी बनी रहे.
टाइम-टाइम पर प्रूनिंग
प्रूनिंग प्रोसेज दो तरह की होती है: पहली स्टेम और दूसरी रूट प्रूनिंग, मतलब कटाई-छंटाई. पौधे की जिन टहनियों पर फूल नहीं है, उन्हें काट दें ताकि पूरा पोषण फूलों को मिल सके. यही तरीका रूट प्रूनिंग में भी लागू होता है. मिट्टी हटाकर एक्सट्रा रूट को ध्यान से काटकर हटा दीजिए. इन दोनों प्रोसेज से फूलों को पूरा पोषण मिलेगा.
सुबह-सुबह करें स्प्रे
प्रूनिंग के बाद अगर पौधे में छोटे-छोटे पत्ते या स्टेम आते हैं, तो सुबह के वक्त एक स्प्रे की बोतल से हल्के पानी का छिड़काव करें. स्प्रे केवल दिन में ही करें, ताकि धूप से पत्तियां न सूखें. रात में करना हानिकारक हो सकता है क्योंकि ठंड में ज्यादा नमी के चलते पत्तों के गलने का डर होता है.
पौधे को पड़ सकती है फास्फोरस और पोटेशियम की जरूरत
जब नई शाखाएं चार से पांच इंच हो जाती हैं, तो उन्हें जरूरत पड़ती है खाने की यानी फास्फोरस और पोटेशियम की. इसके लिए आप हफ्ते में दो बार आधा चम्मच कॉफी पाउडर डाल सकते हैं. अगर आप चाहें तो केले के छिलकों को सुखाकर भी मिट्टी में डाल सकते हैं. दरअसल, ये दोनों चीजें फूलों की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाती हैं. आप चाहें तो सब्जियों के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से महंगे फर्टिलाइज़र से बचा जा सकता है.
पौधे का टॉनिक
नीम और हल्दी को एक साथ पीसकर या उबालकर इसकी जड़ और पत्तों पर स्प्रे करें. यह स्प्रे आपको हफ्ते में एक बार करना है ताकि पौधे पर फंगस और कीड़े न लग सकें. ध्यान रखें कि यह छिड़काव आपको शाम या सुबह के वक्त ही करना है और उससे पहले यह भी सुनिश्चित करें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो.
धूप में रखने का सही वक्त
गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधे हल्की धूप पड़ती हो, क्योंकि गुलाब के लिए हल्की धूप बहुत जरूरी है, वरना उनके खिलने की ग्रोथ कम हो जाती है. ठंड में पौधे को कम से कम 6–7 घंटे की धूप मिलना जरूरी होता है. वहीं गर्मियों में पौधे को केवल 1–2 घंटे ही धूप की जरूरत पड़ती है. ज्यादा धूप से भी पौधा जल जाता है.
पौधे पर से मिट्टी साफ करते रहें ताकि पत्तों तक सूर्य की रोशनी पहुंच सके और पौधा अपना खाना सूर्य की किरणों में बना सके. ऐसा करने से आपके आंगन या गार्डेन में लगे गुलाब के पौधे फूलों से लद जाएंगे और आंखों को भी भाएंगे,