scorecardresearch
ऑफबीट

VIP Number Plates: न्यूमरोलॉजी, क्रेज या दिखावा...VIP नंबर प्लेट्स के लिए क्यों करोड़ों देने को तैयार हैं लोग

Why people purchase vip number plates
1/8

आज के वक्त में करोड़ों में बिकने वाला वीआईपी नंबर प्लेट सिर्फ एक 'नंबर प्लेट' नहीं रह गया है, बल्कि एक पहचान, एक स्टेटस और एक पावर-सिंबल बन चुका है. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों के कार का नंबर प्लेट काफी यूनीक होता है, जैसे 0001, 9999, 7777. अभी हाल में ही आपने सुना होगा एक और यूनीक नंबर प्लेट 'HR88B8888' के बारे में. इस नंबर प्लेट के लिए अभी तक लगभग 1.17 करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है. ऐसे ही कई नंबर प्लेट पहले भी बिक चुके हैं.
लेकिन सवाल यही है कि आखिर क्यों? नंबर प्लेट्स पर लोग इतनी बड़ी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं. 

Why people purchase vip number plates
2/8

शुभ अंकों का प्रभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार 7, 8, 9 जैसे कुछ नंबर धन, सफलता का अवसर और स्थिरता का संकेत देते हैं. इसी लिए बहुत से बिजनेस टायकून और अमीर लोग मानते हैं कि जिंदगी में 'शुभ नंबर' रखने से कारोबार बढ़ता है और बुरा समय दूर होता है.

Why people purchase vip number plates
3/8

पॉजिटिविटी का साइन 
VIP नंबर प्लेट कुछ लोगों के लिए एक तरह का लकी चार्म होता है. वह ऐसा मानते है कि खास नंबर उनके बिज़नेस, ट्रैवल और बड़े फैसलों में पॉजिटिव एनर्जी लाती है. जैसे 8888 नंबर को चीन और एशिया में समृद्धि के साथ शुभ का प्रतीक माना जाता है.
 

Why people purchase vip number plates
4/8

बर्थ ऑफ डेट से मेल करना 
कई धनी लोग अपने जन्म तारीख के हिसाब से नंबर चुनते हैं. उनका मानना है कि अगर कार का नंबर उनके डेट ऑफ बर्थ से मिलता है तो जीवन में सफलता आती है.

Why people purchase vip number plates
5/8

भीड़ से अलग दिखने की चाह
मनोविज्ञान कहता है कि अमीर इंसान हमेशा यूनिक दिखना चाहता है. ऐसे ही एक यूनिक नंबर प्लेट उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. इसलिए वह यूनीक नंबर प्लेट चुनते हैं.

Why people purchase vip number plates
6/8

पावर शो करने की मानसिकता
कुछ लोग महंगा नंबर प्लेट खरीदकर यह संदेश देना चाहते हैं कि मेरे पास बहुत पैसा है. यह एक पावर सिंबल की तरह काम करता है. जहां नंबर देखकर ही आप पहचान लेते हैं कि यह गाड़ी किसी बेहद बड़े इंसान का है.

Why people purchase vip number plates
7/8

लाइफस्टाइल दिखाना
अमीर लोग सिर्फ कार नहीं खरीदते, शौक खरीदते हैं. जिस तरह वे महंगे कपड़े, घड़ियां, कारें खरीदते हैं, उसी तरह VIP नंबर प्लेट उनके लाइफस्टाइल का हिस्सा है. उनके लिए कीमत नहीं बल्कि रुतबा मायने रखता है.

why people buy vip number
8/8

इंवेस्टमेंट और प्रेस्टीज. दोनों का फायदा
कुछ VIP नंबर बाद में दोगुनी और तिगुनी कीमत पर बिक जाते हैं. यह सिर्फ शौक या रुतबा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इंवेस्टमेंट भी साबित होता है.