scorecardresearch
ऑफबीट

नया वीकेंड डेस्टिनेशन! नोएडा में खुला जंगल ट्रेल पार्क, 500 टन कबाड़ से बनी अनोखी मूर्तियां

NOIDA JUNGLE TRAIL
1/5

नोएडा के सेक्टर-94 में बना जंगल ट्रेल पार्क को आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित इस नए पर्यटन स्थल की खासियत है कि यहां 500 टन कबाड़ से शेर, बाघ, जिराफ और कंगारू जैसे जानवरों की मूर्तियां बनाई गई हैं, जो इसे बेहद अनोखा बनाती हैं. इस पार्क का उद्घाटन आज नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया.

NOIDA JUNGLE TRAIL
2/5

करीब 18.3 एकड़ में फैले इस पार्क में बच्चों के लिए खेल का मैदान, पिकनिक स्पॉट और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. पार्क में शाम और रात के समय विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जानवरों की मूर्तियां खूबसूरती से चमकती नजर आती हैं. 

NOIDA JUNGLE TRAIL
3/5

यानी अब दिल्ली के नाइट सफारी का भी मजा ले सकते हैं. जंगल सफारी की फील दिलाने के लिए खासतौर पर साउंड इफेक्ट भी लगाए गए हैं. लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क को PPP मॉडल पर तैयार किया गया है. 

NOIDA JUNGLE TRAIL
4/5

इसके अलावा यह कई एडवेंचर गेम जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, जिपलाइनिंग और जिप साइकलिंग भी उपलब्ध कराई गई हैं. विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जंगल ट्रेल पार्क से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को घूमने-फिरने के लिए एक नया और अनोखा विकल्प मिलेगा.

NOIDA JUNGLE TRAIL
5/5

वहीं नोएडा और दिल्ली एनसीआर के आसपास के निवासियों के लिए यह पार्क एक आकर्षक वीकेंड डेस्टिनेशन बनने जा रहा है.

-भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट