scorecardresearch

5 Trees for 1 Acre Land: खाली पड़ी है एक एकड़ जमीन तो ये पांच पेड़ लगाकर बन सकते हैं अमीर, जानिए लिस्ट में कौन-कौनसे नाम

आइए जानते हैं कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में जो शुरू में भले ही थोड़ा समय और मेहनत मांगते हैं, लेकिन एक बार तैयार हो गए तो सालों तक बिना ज़्यादा देखभाल के आपको कमाई देते रहेंगे.

मालाबार नीम महज़ पांच साल में आपको रिटर्न देने लगेगा. मालाबार नीम महज़ पांच साल में आपको रिटर्न देने लगेगा.

अगर आप किसान हैं या आपके पास सिर्फ़ एक एकड़ ज़मीन है और आप सोच रहे हैं कि इससे ज़्यादा से ज़्यादा कमाई कैसे करें, तो पेड़ लगाना एक शानदार इनवेस्टमेंट है. कई लोग रोज़गार के लिए शहरों का रुख कर लेते हैं लेकिन गांव में उनकी ज़मीन खाली पड़ी रहती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो उस खाली ज़मीन पर पेड़ लगाना सबसे अच्छा और आसान निवेश है.

आपको हमेशा उसकी देखरेख में समय भी नहीं बिताना होगा, और एक निश्चित समय के बाद आपको अपनी इनवेस्टमेंट पर मोटी रकम भी मिलेगी. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में जो शुरू में भले ही थोड़ा समय और मेहनत मांगते हैं, लेकिन एक बार तैयार हो गए तो सालों तक बिना ज़्यादा देखभाल के आपको कमाई देते रहेंगे. यहां हम बात करेंगे 5 ऐसे मुनाफ़े वाले पेड़ों की, जिन्हें आप एक एकड़ ज़मीन में लगाकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं. 

1. सागौन (Teak / Sagwan) 
सागौन को लकड़ी का सोना भी कहा जाता है. अगर आपके पास एक एकड़ ज़मीन है तो आप इसे उगाकर 10-15 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. शुरुआती सालों के बाद इस पेड़ को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती. खास बात यह है कि आप इसके साथ इंटरक्रॉपिंग कर सकते हैं. यानी आप अपने पेड़ों के इर्द-गिर्द हल्दी या अदरक जैसी फसलें उगा सकते हैं जिससे इन 15 सालों के दौरान भी आपकी कमाई होगी.

सम्बंधित ख़बरें

  • सागौन के उगने का समय : 10-15 साल में पेड़ कटाई के लिए तैयार हो जाता है
  • लागत : प्रति पौधा 30-50 रुपए. एक एकड़ के लिए कुल 40,000-60,000 रुपए 
  • संख्या : एक एकड़ में लगभग 500 पेड़ लगाए जा सकते हैं
  • कमाई : हर पेड़ से 1-1.5 क्यूबिक फीट लकड़ी मिलती है, जिसकी कीमत ₹2,000-₹3,000 प्रति पेड़ होती है
  • टोटल अनुमानित कमाई : 10-15 लाख रुपए (15 साल बाद). 

2. चंदन (Sandalwood)
सबसे कीमती पेड़, चंदन. भारत में चंदन उगाने और बेचने को लेकर कई तरह के प्रतिबंध हैं, लेकिन अगर आप स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से अनुमति हासिल कर सकते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

  • समय : 12-15 साल
  • लागत : 100-150 रुपए प्रति पौधा. यानी एक एकड़ में लगभग 70,000-1 लाख रुपए.
  • संख्या : लगभग 500 पौधे एक एकड़ में लगाए जा सकते हैं.
  • कमाई : एक पेड़ से लगभग 8,000-12,000 रुपए तक का चंदन मिल सकता है.
  • टोटल अनुमानित कमाई : 40-60 लाख रुपए (15 साल में)

3. मालाबार नीम (Malabar Neem) 
अगर आप अपने निवेश पर जल्दी रिटर्न चाहते हैं तो मालाबार नीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह पेड़ आपको पांच साल में मुनाफ़ा देने लगेगा. यह तेज़ी से बढ़ने वाला पेड़ है, इसे सिंचाई कम चाहिए और यह टर्माइट्स से भी सुरक्षित है.

  • समय : सिर्फ़ 5-6 साल में कटाई के लिए तैयार
  • लागत : 20-30 रुपए प्रति पौधा. कुल लागत 20,000-30,000 रुपए.
  • संख्या : एक एकड़ में 600-700 पेड़
  • कमाई : हर पेड़ से 1,000-1,500 रुपए की लकड़ी
  • टोटल अनुमानित कमाई : 6-10 लाख (5-6 साल में)

4. आंवला (Amla) 
आंवला हेल्थ इंडस्ट्री का हीरो है. सिर्फ तीन साल में फल देना शुरू कर देगा और पांच दशक तक चलता रहेगा. अगर आप आंवले की फसल उगाते हैं तो इसमें आंवला कैंडी, जूस या चूर्ण बनाकर एक्स्ट्रा इनकम भी हो सकती है.
समय : तीन साल में फल देना शुरू करता है, 50 साल तक चलता है
लागत : 50-70 रुपए प्रति पौधा, यानी कुल लागत 35,000-50,000 रुपए
संख्या : एक एकड़ में 500 पौधे आराम से लगाए जा सकते हैं
उत्पादन : एक पेड़ से सालाना 20-25 किलो आंवला
कमाई : 15-25 रुपए प्रति किलो आंवला
सालाना कमाई : 2.5-3 लाख रुपए

5. गुड़मार/इंसुलिन प्लांट के साथ सहफसल (Intercropping Tree Models) 
अगर आप छोटे पेड़ जैसे मोऱिंगा (सहजन) या नींबू के साथ नीचे की ज़मीन में इंसुलिन प्लांट, अपराजिता या हल्दी जैसी औषधीय फसलें उगाते हैं, तो 2-3 साल में डबल इनकम कर सकते हैं.

नींबू या सहजन : 

  • 1 एकड़ में 250-300 पौधे
  • 2 साल में फल देना शुरू करते हैं
  • नींबू की सालाना कमाई : 1-1.5 लाख रुपए तक
  • नीचे बोई गई हर्ब्स/औषधीय पौधों से अलग से एक लाख रुपए तक
  • कुल कमाई : 2-3 लाख रुपए प्रति साल (2 साल बाद)

अगर आप लंबी अवधि के लिए सोच रहे हैं तो चंदन और सागौन से बेहतर कुछ नहीं. अगर आप कम समय में रिटर्न चाहते हैं तो मालाबार नीम और आंवला बहुत बढ़िया विकल्प हैं. और अगर आप हर साल इनकम चाहते हैं तो नींबू + इंसुलिन प्लांट इंटरक्रॉपिंग मॉडल अपनाएं. स्मार्ट प्लानिंग और सही मार्केटिंग के साथ 1 एकड़ ज़मीन से आप 1 नहीं, कई गुना इनकम कमा सकते हैं.