scorecardresearch

यूपी के अंकल ने 70 साल की उम्र में शुरू की व्लॉगिंग...रातों रात हो गए वायरल, 72 घंटे में मिले 3 करोड़ व्यूज

यूपी के विनोद शर्मा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. विनोद शर्मा की सादगी ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रभावित कर रही है.

70 Year Old UP Man 70 Year Old UP Man
हाइलाइट्स
  • 70 की उम्र में बनाया पहला व्लॉग

  • यूपी के विनोद शर्मा ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

कहते हैं सीखने और कुछ नया शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती और इस कहावत को सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के 70 साल के विनोद कुमार शर्मा ने. बिना किसी व्लॉगिंग एक्सपीरिएंस के उन्होंने जब अपना पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह वीडियो देखते-देखते वायरल हो जाएगा. उनके पहले ही व्लॉग को 72 घंटे में लगभग 3 करोड़ लोगों ने देख डाला.

70 साल की उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं
अपने डेब्यू वीडियो में विनोद शर्मा बेहद सादगी से कैमरे पर कहते हैं, 'मेरा नाम विनोद कुमार शर्मा है. मैं यूपी का रहने वाला हूं. मुझे व्लॉग बनाना नहीं आता, फिर भी मैं कोशिश कर रहा हूं कि समय व्यतीत करने के लिए कुछ नया करूं. आशा है आपको मेरा ये व्लॉग पसंद आएगा जिससे की मैं प्रोत्साहित होकर आगे भी इस कार्य को जारी रख सकूं.

 

 

2 मिलियन लाइक्स और हजारों में कमेंट्स
व्यूज के साथ-साथ वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों पॉजिटिव कमेंट्स मिले. किसी ने लिखा, 'उम्र तो सिर्फ एख नंबर है अंकल,' तो किसी ने कहा, 'हम आपके साथ हैं.' एक यूजर ने भावुक होकर लिखा, 'अंकल जी, आपने दिल खुश कर दिया.' कई लोगों को उनमें अपने माता-पिता और दादा-दादी की झलक दिखाई दी.

70 की उम्र में पहला व्लॉग

सेलेब्स भी हुए विनोद शर्मा के फैन
विनोद शर्मा की सादगी ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रभावित किया. एक्टर जय भानुशाली ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगले व्लॉग का इंतजार कर रहा हूं, बहुत अच्छा लगा आपका पहला व्लॉग.' वहीं अनुपम खेर ने भी उनके जज्बे की तारीफ की. वायरल होने के बाद विनोद शर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़े और देखते-देखते यह संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई.

क्यों खास है यह कहानी?
आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर हाई-एंड कैमरे, एडिटिंग और स्क्रिप्टेड कंटेंट छाया हुआ है, वहां विनोद शर्मा की यह अनफिल्टर्ड सादगी साबित करती है कि दिल से कही गई बात ही सबसे ज्यादा असर करती है.