Jhansi snake bite case
Jhansi snake bite case यूपी में झांसी जिले के चिरगांव थानान्तर्गत पट्टी कुमर्रा गांव में रहने वाले करीब 75 वर्षीय सीताराम अहिरवार की जिंदगी किसी रहस्य से कम नहीं है. उन्हें भादों के महीने में हर दो या तीन साल के अंतराल में सपना देकर काला सांप डसता है और वह हर बार बच जाते हैं. यह सिलसिला पिछले 42 साल से चला आ रहा है और अब तक 14 बार डस चुका है. जब उन्हें सांप डसता है तो वह किसी डॉक्टर के पास नहीं बल्कि गांव में बने खैरापति मंदिर में जाते हैं जहां झाड़फूंक से उनकी जान बचा ली जाती है. जिसके बाद कोई इसे भगवान की लीला बताता है तो कोई रहस्य.
25 साल में पहली बार डसा था सांप
झांसी मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर पट्टी कुमर्रा गांव में सीताराम अपनी पत्नी और बेटे बहू के साथ रहते हैं. वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सीताराम ने अपनी रहस्यभरी जिंदगी के बारे में बताया कि जब वह 25 साल के थे तभी उन्हें पहली बार सांप से डसा था. इसके बाद उन्हें गांव में बने खैरापति मंदिर ले जाया गया, जहां उनकी जान बच गई थी.
सांप डसने से पहले आता है सपने में
इसके बाद जब भी सांप डसता है उसके दो दिन पहले उन्हें या फिर उनकी पत्नी को सपने में सांप दिखाई देता है. जिसके बाद वह समझ जाते हैं कि उन्हें सांप डसने वाला है. सपना आने के बाद वह परिवार में बताते हैं तो वह भी डर जाते हैं. पिछले 42 साल से लगातार उन्हें 14 बार काला सांप डंस चुका है, लेकिन हर बार भगवान की कृपा है कि उनकी जान बच जाती है.
डसने के बाद बेहोश हो जाते हैं सीताराम
यह उनके लिए कोई रहस्य से कम नहीं है, क्योंकि सपना आने के बाद कई बार लोगों ने उन्हें सांप से बचाने की कोशिश की लेकिन सांप किसी न किसी तरह उन्हें डस लेता है. सांप के डसने के बाद वे बेहोश हो जाते हैं. इसके बाद उन्हें मंदिर ले जाया जाता है तांत्रिक उनकी झाड़-फूंक करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं.
सांप काटने के बाद मंदिर में कराते हैं इलाज
गांव के रहने वाले तांत्रिक शिरोमन सिंह बुंदेला और कमलेश कहते हैं कि सीताराम को जब सांप डस लेता है उन्हें बेहोशी हालत में इसी मंदिर में लेकर आते हैं. यहां पहले उन्हें नीम के झोंके से झाड़ते हैं. इसके बाद मंदिर के चक्कर लगवाते हैं, मंदिर के चक्कर लगाते समय वह गिर जाते हैं. सांप से बचाने के लिए हम लोग इनके हाथ में उर्द के दाने बांधते हैं. जब तक वह बंधे रहते हैं तो वह ठीक रहते हैं, लेकिन जैसे ही सांप के डसने का समय आता है. यह उर्द गायब हो जाता है और उन्हें सांप डस लेता है.
-प्रमोद कुमार गौतम