चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने का तरीका
चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने का तरीका
Best Ways To Remove Facial Hair: चेहरे पर अनचाहे बाल हटाना आज कई महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. खासतौर पर PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) से जूझ रही महिलाओं के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि हार्मोनल असंतुलन के कारण चेहरे पर बाल तेजी से और मोटे उगने लगते हैं. बार-बार अलग-अलग तरीकों को आजमाने के बावजूद जब लंबे समय तक असर नहीं दिखता, तो महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं कि आखिर सबसे सही तरीका कौन-सा है. ऐसे में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शिफा यादव (कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स) के मुताबिक, चेहरे के बाल हटाने के कई तरीके मौजूद हैं और हर तरीके के अपने फायदे और नुकसान हैं. सही तरीका चुनना आपकी त्वचा की संवेदनशीलता, बालों की ग्रोथ और बजट पर निर्भर करता है.
शेविंग (Shaving)
शेविंग चेहरे के बाल हटाने का सबसे आसान और आम तरीका है. डॉ. शिफा यादव बताती हैं कि यह तरीका तेज, दर्द रहित और घर पर आसानी से किया जा सकता है. हालांकि, इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि बाल बहुत जल्दी दोबारा उग आते हैं और कई बार बाल सख्त या खुरदरे महसूस होने लगते हैं. इसलिए इसे बार-बार करना पड़ता है.
वैक्सिंग (Waxing)
वैक्सिंग में बाल जड़ से निकल जाते हैं, जिससे त्वचा लगभग तीन से चार हफ्तों तक स्मूद रहती है. लेकिन डॉ. यादव चेतावनी देती हैं कि यह तरीका दर्दनाक हो सकता है और संवेदनशील त्वचा में लालिमा, जलन या रैशेज भी हो सकते हैं. जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, उन्हें इससे बचना चाहिए.
थ्रेडिंग (Threading)
भौंहों और अपर लिप के लिए थ्रेडिंग एक लोकप्रिय तरीका है. डॉ. यादव के अनुसार, इसमें काफी सटीक नतीजे मिलते हैं और शेविंग की तुलना में असर ज़्यादा समय तक रहता है. हालांकि, इसमें भी दर्द होता है और इसे सही तरीके से करने के लिए प्रोफेशनल स्किल की जरूरत होती है.
लेजर हेयर रिमूवल (Laser Hair Removal)
लेजर हेयर रिमूवल एक आधुनिक और लंबे समय तक असर देने वाला तरीका है. इसमें लेजर किरणों के जरिए बालों की जड़ों (फॉलिकल्स) को टारगेट किया जाता है, जिससे बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे कम हो जाती है. डॉ. शिफा यादव बताती हैं कि यह तरीका महंगा है और इसके लिए कई सेशंस लेने पड़ते हैं, लेकिन लंबे समय में बाल काफी हद तक कम हो जाते हैं.
हेयर रिमूवल क्रीम (Hair Removal Creams)
हेयर रिमूवल क्रीम सस्ती और दर्दरहित होती हैं. लेकिन डॉ. यादव के अनुसार, ये क्रीम संवेदनशील त्वचा में जलन पैदा कर सकती हैं और इनका असर सिर्फ कुछ दिनों तक ही रहता है.
सबसे बेहतर तरीका कौन-सा है?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दिपाली जयभाय (वीवा स्किन क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर) के मुताबिक, लेजर हेयर रिमूवल सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका माना जाता है, क्योंकि यह सीधे बालों की जड़ पर असर करता है और बालों की दोबारा ग्रोथ को काफी हद तक धीमा कर देता है.
ये भी पढ़ें: