scorecardresearch

gardening tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, बच्चों और पालतू जानवर को पहुंचा सकते हैं भारी नुकसान... जान लें नाम

Avoid Planting These Plants at Home: आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें घर में बच्चे और पालतू जानवर होते हुए भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे भले ही देखने में कमाल के लगते हों, लेकिन जहरीले हो सकते हैं, इसलिए अगर बच्चे या पालतू जानवर घर में हो तो इन पौधों को लगाने से बचना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं इन पौधों के बारे में.

बच्चों के लिए नुकसान दायक हैं ये पौधे बच्चों के लिए नुकसान दायक हैं ये पौधे

plants you should remove from your home: क्या आप घर में पेड़-पौधे लगाने के शौकीन हैं और आपके घर में बच्चे और पालतू जानवर हैं? अगर हां तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें घर में बच्चे और पालतू जानवर होते हुए भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे भले ही देखने में कमाल के लगते हों, लेकिन जहरीले हो सकते हैं, इसलिए अगर बच्चे या पालतू जानवर घर में हो तो इन पौधों को लगाने से बचना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं इन पौधों के बारे में.

कैक्टस

कैक्टस के कई अलग-अलग वैरायटी के पौधे आते हैं. जो कैक्टस छोटे आकार के होते हैं, उन्हें अपनी बालकनी या घर में लगाने से बचें, अगर आपके घर में बच्चे या फिर बिल्ली, कुत्ते इनके संपर्क में आए तो उन्हें चोट लग सकती है.

लिली प्लांट


लिली प्लांट पर खिलने वाले फूल बेहद खूबसूरत लगते हैं.  लेकिन ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर बच्चों और पालतू जानवरों इसे खा लिया तो इसे खाने से जलन, उल्टी होना, दस्त की समस्या हो सकती है. खासतौर पर बिल्लियों के लिए ये बहुत ही नुकसानदायक पौधा माना जाता है.

धतूरा


धतूरा का पौधा कई बार आपके घर के गमले में भी उग जाता है. लेकिन इससे निकलने वाला दूध आपकी आंखों के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. इसे खाने से बेहोशी, दौरा, मतिभ्रम होना, जैसे कई नुकसान हो सकते हैं. ये पौधा इतना जहरीला होता है कि जान भी जा सकती है.

कनेर


कनेर के पौधे पर पीले, गुलाबी, कई रंगों के फूल खिलते हैं, लेकिन इसकी पत्तियां और फल काफी जहरीले होते हैं. इसकी पत्तियों का यूज लोग जोड़ों के दर्द, सूजन, खाज-खुजली के लिए करते हैं, लेकिन इसे खाना बेहद नुकसानदायक है.

चैरी लॉरेल


चैरी लॉरेल को लोग होम गार्डन में लगाना पसंद करते हैं. यह देखने में काफी शानदार लगता है. लेकिन हम आपको बता दें कि ये इंसानों से लेकर पशुओं के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. बच्चे या पेट्स घर में हैं तो इस पौधे को लगाने से बचें या फिर उनकी पहुंच से दूर रखें.

ये भी पढ़ें: