scorecardresearch

Agra: दुल्हन के मेकअप में देरी पर वर-वधू में जमकर चले लाठी-डंडे, भाग खड़े हुए बराती, फिर थाने में सुलह के बाद हुई शादी

यूपी के आगरा में दुल्हन के मेकअप में देरी होने पर वर-वधू में जमकर लाठी-डंडे चले. शादी का मंडप जंग का मैदान बन गया. शादी में हिस्सा लेने आईं महिलाएं और बच्चे डर कर इधर-उधर भागने लगे. फिर थाने में सुलह के बाद किसी तरह शादी हुई.

Symbolic Photo (Meta AI) Symbolic Photo (Meta AI)

आपने बारात देरी पर पहुंचने, दहेज और खाने के लेकर मारपीट के मामले तो सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में दुल्हन के मेकअप में देरी होने पर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वर-वधू में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. शादी का मंडप जंग का मैदान बन गया. बराती भाग खड़े हुए. इस घटना में दूल्हे का भाई भी पिट गया. मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. थाने में सुलह के बाद किसी तरह शादी संपन्न हुई. आइए पूरा मामला जानते हैं.  

मंडप में मच गई भगदड़ 
आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र स्थित लाल प्यार की धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान मारपीट की यह घटना घटी. मंडप में भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग घायल हुए. घटना के पीछे दुल्हन को सजाने वाले मेकअप आर्टिस्ट का समय पर न पहुंचना है. वर पक्ष ने दुल्हन के लिए मेकअप करने वाले खंडोली के आर्टिस्ट को बुक किया था. मेकअप आर्टिस्ट समय पर नहीं पहुंचा. कुछ देर होने के बाद वधु के पिता ने वर पक्ष पर ताने मार दिए. ताने बाजी के कारण वर पक्ष तिलमिला गया. इसके बाद तू-तू, मैं-मैं और धक्कामुक्की होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि वर और वधू पक्ष एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे. दोनों ओर से लाठी और डंडे चलने लगे. 

महिला और बच्चे डर कर इधर-उधर भागने लगे
मारपीट के दौरान मंडप की सजावट व उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. महिलाएं-बच्चे डर कर इधर-उधर भागने लगे. पास के लोग व समुदाय के वरिष्टों ने बीच में कूद कर मामला भड़कने से रोका. मारपीट की घटना में कई लोगों को चोटें आईं.

दो घंटे तक थाने में हुई पंचायत
घटना के बाद मौके पर खंदौली थाना की पुलिस पहुंची और शांति बहाल करने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों ओर के प्रतिनिधियों और परिजनों के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत चली. बातचीत के दौरान घटना के कारणों और क्षति-नुकसान पर चर्चा हुई और परस्पर समझौते के बाद विवाद सुलझा लिया गया.

रीति-रिवाज से कराई गई शादी
समझौते के बाद वर-वधू की शादी रीति-रिवाज के साथ पूरी कर दी गई. वधू, जिनके पिता एक जाने-माने सराफा कारोबारी बताए गए हैं. पारंपरिक रस्मों के बाद बारात रवाना हो गई. शादी के बाद मंडप परिसर में शांति लौटी और समारोह में मेहमानों ने भी अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी रही, लेकिन थाने में हुई बातचीत और बड़ों के समझाने के बाद मामला निबट गया. किसी भी पक्ष द्वारा कानूनी कार्रवाई की खबर स्थानीय स्तर पर नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत ही स्थिति नियंत्रण में लाई गई. दोनों पक्षों में समझौता कराकर शादी कराई गई. 

(अरविंद शर्मा की रिपोर्ट)