Aloe Vera Care Tips
Aloe Vera Care Tips
एलोवेरा के काफी फायदे होते है. इसका जूस या फेस मास्क. कई तरह से यह आपके काम आता है, और यही वजह है कि लोग घर में इसकी गार्डनिंग करते हैं. लेकिन किसी भी पौधे की ग्रोथ न होना एक चिंता का विषय है. ऐसे ही एलोवेरा की धीमी ग्रोथ अक्सर गार्डनिंग करने वालों के लिए चिंता का विषय बन जाती है. एलोवेरा की ग्रोथ धीमी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे प्रॉपर धूप न मिलना, खाद की कमी, और पानी की सही मात्रा न मिलना. इसके अलावा, एलोवेरा के पप्स को समय पर न निकालने से भी ग्रोथ रुक जाती है. तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आपका पौधा ग्रोथ के मामले में पीछे नहीं रहेगा.
एलोवेरा को घना बनाने के टिप्स
एलोवेरा को घना और हरा-भरा बनाने के लिए पौधे को सेमी-शेड एरिया में रखना चाहिए, क्योंकि डायरेक्ट सनलाइट से उसकी पत्तियां सफेद और भूरी हो सकती हैं. मिट्टी में नमी बनाए रखना जरूरी है, लेकिन यह बहुत ज्यादा गीली नहीं होनी चाहिए. जब भी आप एलोवेरा लगाएं, उसमें हमेशा नमी रहनी चाहिए, लेकिन यह बहुत ज्यादा गीली भी ना रहे.
एलोवेरा के पप्स ने उगाए नया पौधा
एलोवेरा के पप्स को निकालकर नए पौधे उगाने का तरीका भी शानदार है. ऐसे आप अनेक एलोवेरा प्लांट लगा सकते हैं. आप एक चाकू की मदद से पप्स को निकालकर छोटे पॉट में लगा सकते हैं. आप इन छोटे-छोटे एलोवेरा के पप्स को निकालकर नए पौधे बना सकते हैं. इसके बाद, पॉट में बर्मी कंपोस्ट डालकर मिट्टी को तैयार कर एक नए एलोवेरा का इंतजार कर सकते हैं. ऐसे में आपकी एलोवेरा गार्डनिंग शानदार होगा.
पप्स का मतलब होता है पौधे में से निकलने वाली छोटी पत्तियां. जिसका इस्तेमाल आप नया पौधा लगने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से पौधा भी हल्का हो जाता है. जिससे उसे ग्रोथ का मौका मिल पाता है. और पत्तियां उलझती भी नहीं. जब पत्तियां उंगली के बराबर मोटी हो जाएं, तभी उन्हें काट दें. इससे आप एलोवेरा जेल बनाकर फेस पर लगाने और जूस बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
पौधे के लिए सही मिट्टी और पानी
एलोवेरा के लिए सही मिट्टी और पानी बहुत जरूरी है. मिट्टी में थोड़ी मात्रा में रेत और कोको पीट मिलानी चाहिए ताकि पानी का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा रहे. जब आप एलोवेरा के लिए आप मिट्टी बनाएं तो उसमें आपको थोड़ी मात्रा में रेत मिलाना न भूलें.