scorecardresearch

एल्युमिनियम फॉयल के ये 5 कमाल के इस्तेमाल, जो आपने कभी नहीं सुने होंगे

किचन से लेकर बाथरूम तक, एल्युमिनियम फॉयल के कुछ अनोखे जुगाड़ जानकर आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ये पहले क्यों नहीं पता चला.

aluminium foil aluminium foil
हाइलाइट्स
  • फॉयल से जुड़ी वो बातें जो हर घर को जाननी चाहिए

  • जानिए ये 5 अनोखे ट्रिक्स

अक्सर हम एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ खाने को लपेटने या गर्म रखने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चमकदार चादर रोजमर्रा के कई कामों को बेहद आसान बना सकती है? जी हां, किचन से लेकर बाथरूम तक, एल्युमिनियम फॉयल के कुछ अनोखे जुगाड़ जानकर आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ये पहले क्यों नहीं पता चला.

1. आयरन से पहले कपड़ों के नीचे लगाएं फॉयल, झुर्रियां होंगी गायब
अगर आप सुबह ऑफिस या कॉलेज के लिए जल्दी में हैं और कपड़ों पर सिलवटें नजर आ रही हैं, तो परेशान न हों. कपड़े को इस्त्री बोर्ड पर बिछाएं और उसके नीचे एक एल्युमिनियम फॉयल की शीट रखें. अब ऊपर से इस्त्री करें. फॉयल गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे कपड़े दोनों ओर से गर्म होते हैं और झुर्रियां जल्दी हट जाती हैं.

2. जले हुए बर्तन साफ करें फॉयल से
किचन में बर्तन जल जाएं तो उन्हें साफ करना सबसे थकाऊ काम होता है लेकिन एल्युमिनियम फॉयल यहां भी काम आता है. इसके लिए सबसे पहले थोड़ी फॉयल लें, उसे मसलकर एक बॉल बना लें. अब उस बॉल से बर्तन को रगड़ें. जले हुए या चिपके जिद्दी से जिद्दी दाग कुछ ही मिनटों में साफ हो जाएंगे.

3. Wi-Fi सिग्नल कमजोर है? फॉयल से बनाएं DIY सिग्नल बूस्टर
ये सबसे काम का हैक हो सकता है. आजकल हर घर में इंटरनेट की जरूरत है, लेकिन कई बार सिग्नल कमजोर पड़ जाते हैं. इसके लिए राउटर के पीछे V शेप में मोड़कर एल्युमिनियम फॉयल लगाएं. इससे सिग्नल एक दिशा में केंद्रित होते हैं और सिग्नल स्ट्रेंथ बेहतर हो जाती है. तो सुना आपने बिना पैसे खर्च किए अच्छी इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं.

4. सर्दी में हीटर की गर्मी करें दोगुनी
सर्दियों में हीटर या ब्लोअर से निकली गर्मी दीवार में सोख जाती है. ऐसे में आपको हीटर के पीछे की दीवार पर फॉयल की चादर चिपकाना है. ये गर्मी को रिफ्लेक्ट करती है जिससे रूम जल्दी गर्म होता है और हीटर की एफिशिएंसी बढ़ जाती है. इससे बिजली की बचत भी होती है और कमरा भी जल्दी गर्म हो जाता है.

5. फॉयल से कैंची करें शार्प
कई बार हमारे घर में इस्तेमाल होने वाली कैंची इतनी धीमी हो जाती है कि कागज काटना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप आसानी से एल्युमिनियम फॉयल की मदद से अपनी कैंची की धार को फिर से तेज कर सकते हैं. इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल को लगभग 5-6 बार अच्छी तरह से मोड़कर छोटा सा पैकेट बना लें. फिर इस फोल्डेड फॉयल को अपनी धीमी कैंची से काटें. कैंची फॉयल को काटते वक्त उसके ब्लेड के किनारों से लगने वाले घर्षण से धार फिर से तेज हो जाती है.

तो अगली बार जब फॉयल रोल हाथ में लें, खाना पैक करने तक ही सीमित मत रहिए ये आसान हैक्स आजमाकर आप अपनी लाइफ आसान बना सकते हैं.