
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के लिए राहत की बड़ी घोषणा झुंझुनूं की धरती से हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश के 27 लाख किसानों के खातों में 1200 करोड़ रुपये और देशभर के 30 लाख किसानों के लिए कुल 3200 करोड़ रुपये की बीमा राशि सीधे ट्रांसफर की. इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, कई विधायक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे.
किसानों के हित में डबल इंजन सरकार का दावा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों, युवाओं और आम जनता के हित में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार रोजगार, नहर और जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि कांग्रेस के शासन में जनता की समस्याओं की अनदेखी होती रही. उन्होंने यह भी बताया कि 75,000 नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं और जल्द ही और नियुक्तियां दी जाएंगी.
शहीदों की धरती को नमन, कांग्रेस पर प्रहार
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झुंझुनूं की शहीदों की धरती को नमन किया और कहा कि राजस्थान की जनता का योगदान देश के लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने पानी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पंडित नेहरू के समय सिंधु समझौते के तहत पाकिस्तान को पानी देने का निर्णय लिया गया था, जिसकी वजह से राजस्थान जैसे राज्यों को लंबे समय तक सूखे की मार झेलनी पड़ी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद इस स्थिति को बदलने की दिशा में कदम उठाए और राजस्थान को पानी देने का मार्ग प्रशस्त किया.
राहुल गांधी पर सीधा हमला
शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश-विदेश में जाकर भारत की बुराई करते हैं, जबकि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील करते हुए कहा कि हमें देश में बने सामान का उपयोग करना चाहिए ताकि पैसा देश में ही रहे और रोजगार के अवसर बढ़ें.
ईवीएम और चुनावी आरोपों पर जवाब
बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ईवीएम गड़बड़ी के आरोप पर चौहान ने कहा कि जब चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मांगे तो राहुल गांधी पीछे हट गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर चुनाव में धांधली होती है तो क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, ओवैसी और अन्य नेता भी गड़बड़ी से ही जीतते हैं?
नकली खाद और बीज पर सख्ती
कार्यक्रम में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद और बीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि अब तक कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
किसानों के लिए राहत और योजनाओं का विस्तार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई करना है. इस योजना से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है और खेती में जोखिम कम हुआ है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में और तेजी से काम करेंगे.
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का स्वागत बाजरे की बालियों से बने विशेष बुके से किया गया. झुंझुनूं के अलावा सीकर, जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़, अलवर समेत विभिन्न जिलों के हजारों किसान मौके पर मौजूद थे, जबकि देशभर के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़े. किसानों के चेहरों पर फसल बीमा राशि मिलने की खुशी साफ झलक रही थी, और यह आयोजन किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया.
(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)