The Chief Medical Officer of Anantnag took to Twitter to share the incident
The Chief Medical Officer of Anantnag took to Twitter to share the incident Delhi-NCR समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डॉक्टर ने सिजेरियन डिलीवरी कराई. जहां एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डॉक्टरों ने करवाई डिलीवरी
अनंतनाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. अधिकारी द्वारा शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में, चिकित्सा कर्मचारियों को अपना काम करते हुए देखा जा सकता है, जबकि कमरे और उनके आसपास की हर चीज तेज झटके के कारण हिल रही थी. वीडियो में डॉक्टर बच्चे की सलामती के लिए दुआ करते हैं. इस बीच कुछ देरी के लिए लाइट भी चली जाती है और सिर्फ मॉनिटर की रोशनी बचती है.
अधिकारी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "एसडीएच बिजबेहरा अनंतनाग में आपातकालीन एलएससीएस चल रहा था, जिस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एसडीएच बिजबेहरा के कर्मचारियों को धन्यवाद, जिन्होंने एलएससीएस को सुचारू रूप से संचालित किया और भगवान का शुक्र है, सब कुछ ठीक है."
कहां था केंद्र?
मंगलवार की देर रात भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र था, लेकिन पाकिस्तान और भारत में झटके महसूस किए गए. भारत में, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में झटके महसूस किए गए.अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों को पाकिस्तान के स्वात घाटी क्षेत्र के अस्पतालों में लाया गया. भारत में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10.17.27 बजे आया और भूकंप का केंद्र "उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 133 किमी दक्षिण" था.