
बहराइच में पुलिस ने घर में काम करने वाली बाई व उसके प्रेमी को पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. आरोपी महिला अपने कथित प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए जिस घर में झाड़ू पोछा का काम करती थी, उसी घर में लाखों की ज्वेलरी व नकदी की चोरी कर बैठी. पुलिस ने आरोपी महिला की तस्दीक पर प्रेमी के घर से चोरी के गहने भी बरामद किए हैं.
अजब प्रेम की गजब कहानी
बहराइच जिले के थाना कोतवाली नगर अंतर्गत काजीपुरा मोहल्ले की रहने वाली आरिवा पुत्री साबिर व उसके कथित प्रेमी अरुण सोनी की अजब प्रेम की गजब कहानी से हर कोई हैरत में है. अरुण की प्रेमिका आरिवा जो कि समीप के ही घर में महज 800 रुपए महीने पर बतौर बाई घर में झाड़ू पोंछे का काम करती थी. उसने अपने प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए घर की साफ सफाई करते करते घर के मालिक की पूरी तिजोरी ही साफ कर दी. इन चोरी के गहनों और नकद रुपयों में से आरिवा ने कुछ गहने बेचकर सबसे पहले अपने प्रेमी के लिए लगभग सवा लाख रुपयों की नई राइडर मोटरसाइकिल खरीदी. बाकी सारी ज्वेलरी अपने प्रेमी के घर पर छुपा दिया जिसे वो दोनों बाद में अपनी मौज मस्ती पर खर्च करने वाले थे.
कैसे पकड़ी गई चोरी?
इस घटना में घर में हुई चोरी से अपने ज्वेलरी गंवा चुके मकान मालिक शाहिद सगीर ने बताया कि उनके घर में इससे पहले कई बार पैसों की चोरी हो चुकी थी लेकिन वह सब यह सोच कर कि हो सकता है वो पैसे उन्होंने स्वयं खर्च किए हों उन्हें याद न हों यह कहकर भूल जाया करते थे लेकिन इस बार जब उनकी अलमारी से नोटों की गड्डी गायब हुई उनका चोरी का शक पुख्ता हो गया फिर जब उन्होंने अपनी तिजोरी का लॉकर खोला तो उसमें से उनकी मां और बहन के कई तोले के सोने के गहने भी गायब हो चुके थे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और शक के आधार पर जब पुलिस ने घर में बाई का काम करने वाली आरिवा से कड़ी पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी.
प्रेमी के घर से पुलिस ने बरामद किए गहने और नई मोटरसाइकिल
आरिवा से मिली जानकारी के मुताबिक गहने बरामद करने के लिए नगर कोतवाली पुलिस आरिवा को लेकर थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत बसाई गई सरकारी गुल्लाबीर कालोनी स्थित आरिवा के प्रेमी अरुण सोनी के घर पहुंची, जहां उसके प्रेमी अरुण ने पुलिस को घर पर रखी ज्वेलरी बरामद करा दी और अपने व अपनी प्रेमिका के संबंधों की पूरी जानकारी दी.
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक?
इस मामले में कोतवाली नगर के पुलिस प्रभारी निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी आरिवा ने चोरी किए 40 हजार नकदी व ज्वेलरी में से कुछ जेवर बेचकर अपने प्रेमी अरुण के लिए सवा लाख की नई राइडर मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसे पुलिस ने बरामद किया है और आरिवा को चोरी करने और उसके प्रेमी अरुण को चोरी का माल छुपाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.