plant growth tips
plant growth tips
सर्दियों का मौसम पौधों के लिए आराम का समय माना जाता है, लेकिन जैसे ही ठंड कम होने लगती है, पौधों को अगले मौसम के लिए तैयार करना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर इस समय सही देखभाल न की जाए, तो पौधों की ग्रोथ रुक सकती है, पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और फूल-फल आना भी कम हो सकता है. सर्दी खत्म होने से पहले अगर आपने पौधों में ये खाद डाल दी तो पौधे पूरे साल हरे-भरे रहते हैं.
हल्की गुड़ाई से पौधों को मिलती है नई जान
सर्दियों के दौरान मिट्टी अक्सर सख्त हो जाती है, जिससे जड़ों तक हवा और पानी का प्रवाह कम हो जाता है. ऐसे में मौसम बदलने से पहले पौधों की हल्की गुड़ाई करना बेहद जरूरी माना जाता है.
ध्यान रखें कि गुड़ाई बहुत गहरी न करें. सिर्फ ऊपर की मिट्टी को हल्का-सा ढीला करें, ताकि मिट्टी में हवा जा सके और नमी बनी रहे. इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और नई ग्रोथ तेजी से शुरू होती है.
जड़ों को हिलाने से बचें
कई लोग गुड़ाई करते समय जड़ों को हिला देते हैं या नुकसान पहुंचा देते हैं, जो पौधों के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर जड़ें कट गईं या हिल गईं, तो पौधा कमजोर हो सकता है और कई बार सूख भी सकता है.
यूज की हुई चायपत्ती बन सकती है बेहतरीन खाद
घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चायपत्ती को अक्सर लोग फेंक देते हैं, जबकि यही चायपत्ती पौधों के लिए नेचुरल खाद का काम कर सकती है. इसके लिए सबसे पहले इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छे से पानी से धो लें, ताकि उसमें मौजूद चीनी या दूध निकल जाए. इसके बाद इसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें. जब यह पूरी तरह सूख जाए, तो इसका पाउडर बना लें.
चायपत्ती का पाउडर ऐसे करें इस्तेमाल
सूखी चायपत्ती का पाउडर तैयार होने के बाद इसे पौधों की जड़ों के पास मिट्टी में मिलाएं. यह खाद धीरे-धीरे मिट्टी में घुलती है और पौधों को जरूरी पोषक तत्व देती है.
चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटैशियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पत्तियों को हरा-भरा रखते हैं और ग्रोथ को बढ़ाते हैं.
हर तरह के पौधों के लिए फायदेमंद
इस खाद की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हर तरह के पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
चाहे आपके घर में गुलाब, गेंदा जैसे फूलों के पौधे हों या फिर नींबू, अमरूद, टमाटर जैसे फल-सब्जियों के पौधे, चायपत्ती की खाद सभी के लिए फायदेमंद होती है. यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारती है और केमिकल खाद पर निर्भरता भी कम करती है.
सर्दी खत्म होते ही पौधे एक्टिव ग्रोथ फेज में चले जाते हैं. अगर इस समय उन्हें सही पोषण और ढीली मिट्टी मिल जाए, तो वे तेजी से बढ़ते हैं और ज्यादा फूल-फल देते हैं. मौसम बदलने से पहले हल्की गुड़ाई और नेचुरल खाद का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी माना जाता है.