scorecardresearch

ऐसे लगाएंगे घी तो चेहरे पर आएगा नूर, जान लें दादी-नानी की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट!

Desi Ghee Skin Care: हमारी दादी-नानी सालों से घी का इस्तेमाल सुंदरता को निखारने और औषधि के लिए करती आई हैं. यह फैटी एसिड, विटामिन्‍स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. तो चलिए आपको बताते हैं घी को कैसे इस्तेमाल किया जाए कि ये आपके सुंदरता में चार चांद लगा दे.

ग्लोइंग स्किन के लिए घी  इस्तेमाल करने का सही तरीका ग्लोइंग स्किन के लिए घी इस्तेमाल करने का सही तरीका

Ghee for skin and hair: देसी घी सिर्फ खाने की चीज नहीं, बल्कि प्रकृति का ऐसा अनमोल वरदान है, जो शरीर को अंदर और बाहर से पोषण देता है. यही कारण है कि हमारी दादी-नानी सालों से घी का इस्तेमाल सुंदरता को निखारने और औषधि के लिए करती आई हैं. यह फैटी एसिड, विटामिन्‍स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. तो चलिए आपको बताते हैं घी को कैसे इस्तेमाल किया जाए कि ये आपके सुंदरता में चार चांद लगा दे.

मॉइस्चराइजर के रूप में करें इस्तेमाल
सोने से पहले साफ त्वचा पर घी से मालिश करें. यह त्वचा में गहराई तक समा जाता है, रूखेपन को दूर करता है और सुबह तक त्वचा को मुलायम और कोमल बना देता है.

घी और हल्दी ग्लो पैक
एक चम्मच घी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. चेहरे पर ये पैक लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और त्वचा का रूखापन दूर होता है.

सूखे और फटे होंठों के लिए घी
होंठों पर थोड़ी मात्रा में घी लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें, इससे दरारें ठीक हो जाएंगी और होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और मुलायम बने रहेंगे.

घी और शहद का फेस मास्क
एक चम्मच घी को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं. इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें. यह मास्क रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है.

घी के तेल से बालों की मालिश
एक-दो चम्मच घी को हल्का गर्म करके सिर की त्वचा और बालों की लंबाई पर मालिश करें. इसे 30-40 मिनट या रात भर लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें. इससे जड़ों को मजबूती मिलती है और रूखापन कम होता है.

दोमुंहे बालों के लिए घी
अपनी हथेलियों पर थोड़ी मात्रा में घी रगड़ें और इसे केवल बालों के सिरों पर लगाएं ताकि दोमुंहे बाल मुलायम हो जाएं और टूटना बंद हो जाए.

डार्क सर्कल्स के लिए घी
सोने से पहले आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में घी लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. नियमित इस्तेमाल से इस नाजुक हिस्से को पोषण मिलता है और रूखेपन के कारण होने वाले काले घेरे कम होते हैं.

ये भी पढ़ें: