
62 साल की उम्र में 20 साल छोटी दिखने का राज
62 साल की उम्र में 20 साल छोटी दिखने का राज
62 साल की उम्र में जब कोई महिला 40 के आसपास दिखे, तो लोग उसका राज जानना ही चाहते हैं. लंदन की मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट और YNNY ब्रांड की CEO जॉर्जिना टैंग के साथ भी कुछ ऐसा ही है. लोग अक्सर उनसे कहते हैं कि वह अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटी दिखती हैं. जॉर्जिना मानती हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण है स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स की सही जानकारी.
करीब एक दशक तक स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने के अनुभव के बाद जॉर्जिना टैंग को अच्छी तरह पता है कि कौन-से तत्व त्वचा के लिए फायदेमंद हैं और कौन-से नुकसानदेह. उनका दावा है कि कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स, जो आमतौर पर एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होते हैं, असल में त्वचा को समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं. ऐसे में हमारा ये जानना बेहद जरूरी है कि हमारे स्किन के लिए कौन से प्रोडक्ट सही है. वरना ये हमारे स्किन को समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं जॉर्जिना टैंग के अनुसार हमें किन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए...
1. सिलिकॉन (Silicones)
डाइमेथिकोन, साइक्लोमेथिकोन जैसे सिलिकोन त्वचा पर एक परत बना देते हैं. इससे पोर्स बंद हो सकते हैं, गंदगी फंस जाती है और मुंहासे होने का खतरा बढ़ जाता है. ये आसानी से धुलते भी नहीं हैं.
2. डिनेचर्ड एल्कोहल (Denatured Alcohol)
यह स्किन केयर प्रोडक्ट्स को हल्का महसूस कराता है, लेकिन त्वचा के नैचुरल ऑयल्स को खत्म कर देता है. इससे ड्रायनेस, रेडनेस और सेंसिटिविटी बढ़ सकती है, खासकर रोजेशिया या एक्ने वाली स्किन में.
3. लो मॉलिक्यूलर वेट ह्यलुरोनिक एसिड
ह्यलुरोनिक एसिड फायदेमंद माना जाता है, लेकिन जॉर्जिना कम मॉलिक्यूल साइज वाले वर्जन से बचती हैं. उनका कहना है कि यह त्वचा में ज्यादा अंदर जाकर इरिटेशन और सूजन पैदा कर सकता है.
4. पैराबेन्स (Parabens)
पैराबेन्स कानूनी रूप से सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन जॉर्जिना का मानना है कि ये शरीर में एस्ट्रोजन की नकल करते हैं और हार्मोनल बैलेंस बिगाड़ सकते हैं. इसलिए वह नेचुरल प्रिजर्वेटिव को चुनती हैं.
5. मिनरल ऑयल (Mineral Oil)
यह त्वचा पर भारी परत बनाता है, जिससे गंदगी फंस सकती है और ब्रेकआउट्स हो सकते हैं. साथ ही यह पेट्रोलियम से बना होता है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता.
6. PEG (Polyethylene Glycol)
PEG त्वचा की सुरक्षा परत को कमजोर कर सकता है, जिससे दूसरे हानिकारक तत्व आसानी से अंदर जा सकते हैं.
7. कोल टार (Coal Tar)
कोल टार कुछ स्किन डिजीज में मेडिकल तौर पर इस्तेमाल होता है, लेकिन रोजमर्रा की स्किनकेयर के लिए जॉर्जिना इसे सही नहीं मानती.
8. BHA (Butylated Hydroxyanisole)
यह एक सिंथेटिक प्रिजरवेटिव है. कुछ स्टडीज में इसे संभावित कार्सिनोजेन बताया गया है. जॉर्जिना इसकी जगह विटामिन E जैसे नैचुरल विकल्पों को पसंद करती हैं.
9. फॉर्मेल्डिहाइड रिलीज करने वाले प्रिजर्वेटिव्स
ये त्वचा में जलन और एलर्जी पैदा कर सकते हैं, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों में.
10. पैराफिन (Paraffin)
यह बहुत भारी होता है और पोर्स ब्लॉक कर सकता है. साथ ही यह नॉन-रिन्यूएबल सोर्स से आता है, इसलिए जॉर्जिना इससे भी दूरी बनाती हैं.

जॉर्जिना का ब्यूटी मंत्र
जॉर्जिना टैंग का कहना है कि हमेशा क्वालिटी, नैचुरल या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स चुनने चाहिए, जिनमें एक्टिव इंग्रेडिएंट्स की मात्रा ज्यादा हो. उनका मानना है 'आपकी स्किन बैरियर सबसे जरूरी है. अगर वह सुरक्षित है, तो बाकी सब अपने आप ठीक हो जाता है.'
ये भी पढ़ें: