

चीन के एक डॉक्टर ने अपने मरीज को ऐसी सलाह दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल शेन्जेन शहर के Huazhong University of Science and Technology Xiehe Shenzhen Hospital में काम करने वाले गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर He Zhenye ने महिलाओं को सलाह दी है कि अगर आप थकी हुई महसूस करती हैं, नींद नहीं आती, या स्ट्रेस फील करती हैं, ऐसे मर्दों को देखना शुरू कर दीजिए जिनकी बॉडी हो.
मसल मर्दों को देखने से बढ़ता है डोपामिन
डॉक्टर का मानना है कि जो महिलाएं लो एनर्जी या खून की कमी से जूझ रही हैं, वो अक्सर थकान, चिड़चिड़ापन और नींद न आने जैसी समस्याओं से परेशान रहती हैं. डॉक्टर के अनुसार, ऐसी महिलाओं को विजुअल प्लेजर यानी किसी को देखकर खुश होने की कोशिश करनी चाहिए. डॉक्टर का कहना है, “मसल वाले मर्दों को देखने से दिमाग में डोपामिन नाम का हॉर्मोन रिलीज होता है, जो मूड को बेहतर करता है और स्ट्रेस कम करता है.”
लव अफेयर्स कम करो, आदमियों को ज्यादा देखो!
डॉक्टर का कहना है कि बार-बार इश्क में पड़ने से मानसिक थकान होती है, इसलिए ऐसी भावनाओं से दूरी बनाएं और उसकी जगह कुछ अच्छा देखें. डॉक्टर की इस सलाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉडी वाले मर्दों को देखने से आएगी एनर्जी
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “जब आपको ऊर्जा और खून की कमी होती है, तब आप थकी हुई महसूस करती हैं, बोलने की इच्छा नहीं होती, चेहरा मुरझाया लगता है, और नींद नहीं आती. ऐसे में रोमांस करने का मूड ही नहीं होता.
लेकिन बॉडी वाले मर्दों को देखना अलग बात है. सुंदर चीजें देखने से दिमाग का रिवॉर्ड सिस्टम एक्टिव होता है और आपको खुशी महसूस होती है.”
आपको बता दें, ये डॉक्टर सोशल मीडिया पर काफी फेसम हैं और उनके 1.33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई बातें साझा करते हैं लेकिन इस बार उनकी सलाह कुछ हटके थी.
महिलाओं को सोना पहनने की सलाह
उन्होंने उन तमाल महिलाओं को मैसेज दिया कि अगर आप थक गई हैं या स्ट्रेस में हैं तो बिना संकोच इंस्टाग्राम या इंटरनेट पर स्क्रॉल करो और मसल मैन की तस्वीरें देखो. मन को सुकून मिलेगा और आपकी खोई एनर्जी वापस आएगी. डॉक्टर ने अपने कुछ और वीडियो में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के आधार पर महिलाओं को सोने के गहने पहनने की सलाह भी दी है. उनका मानना है कि सोना दिल को फायदा पहुंचाता है और spleen को मजबूत करता है.
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
डॉक्टर की ये मजेदार लेकिन दिलचस्प सलाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. एक ने लिखा, “हमें ज्यादा इमोशनल ड्रामा नहीं चाहिए, बस थोड़ी सी 'आई कैंडी'”, वहीं एक ने लिखा, “सूरज की रोशनी, थोड़ी एक्सरसाइज और बॉडी वाले मर्दों को देखना... चंद दिनों में लौट आएगी खोई हुई एनर्जी.”