
अमेरिका के टेक्सास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लॉन काटते वक्त मधुमक्खियों ने एक शख्स को इस कदर काटा कि उसकी जान चली गई. यह घटना 27 अप्रैल को ईस्टलैंड के फ्रेंडशिप पार्क के पास हुई, जहां 39 साल के स्टीफन डैनियल घास काटने की मशीन से लॉन की सफाई कर रहे थे.
झुंड में टूट पड़ीं मधुमक्खियां
स्टीफन जिस जगह पर काम कर रहे थे, उसके पास एक पुराना मकान था, जहां कोई नहीं रहता था. इस घर में मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता बना हुआ था. जैसे ही घास काटने की मशीन की आवाज वहां तक पहुंची, मधुमक्खियां अचानक झुंड में टूट पड़ीं और स्टीफन पर हमला कर दिया. स्टीफन ने मधुमक्खियों से बचने की लाख कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.
भागने पर भी मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा
स्टीफन जान बचाने के लिए दौड़ते हुए अपनी गाड़ी तक पहुंचने की कोशिश करने लगे. लेकिन रास्ते में वे क्रिशाए कूपर नामक महिला के गार्डन में घुस गए. वहां भी स्टीफन ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की. महिला ने बताया कि उन्होंने स्टीफन को बेहद परेशान हाल में देखा और तुरंत इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया.
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सके
पुलिस मौके पर पहुंची और स्टीफन को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन सैकड़ों डंक लगने से उनके शरीर में सर्कुलेटरी कोलैप्स हो गया और उनकी मौत हो गई. बाद में एक बीकीपर को बुलाकर उस छत्ते को हटवाया गया.
मधुमक्खी के डंक से जानलेवा एलर्जी हो सकता है
Mayo Clinic के अनुसार, मधुमक्खी का डंक हल्के दर्द से लेकर जानलेवा एलर्जी तक पैदा कर सकता है. कुछ मामलों में व्यक्ति को एनाफिलेक्सिस भी हो सकता है, जिसमें सांस लेने में तकलीफ, बुखार, उल्टी, दस्त, जी मिचलाना जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी मधुमक्खी के छत्ते के पास जाने से बचना चाहिए. और अगर 10 से ज्यादा डंक लगे या सांस लेने में परेशानी हो, तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाना चाहिए. दिल के मरीजों और बच्चों के लिए ये स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है.