
चीन का पहला कॉर्गी पुलिस डॉग इस बार फिर चर्चा में है. हालांकि इस बार वो न तो ड्यूटी पर सोया और न ही खाने के बर्तन में पेशाब किया. इस बार उसने कुछ अलग ही कारनामा कर दिखाया है.
बच्चे के हाथ से चुरा लिया ग्रिल्ड सॉसेज
दरअसल 26 अप्रैल को गश्त के दौरान फुजई कॉर्गी ने एक बच्चे के हाथ से ग्रिल्ड सॉसेज चुराकर खा लिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा गया कि फुजाई ने बच्चे के हाथ से सॉसेज लिया और मजे से चलते हुए खा गया. इस पर वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई.
2024 में पुलिस फोर्स में शामिल हुआ फुजई
फुजई एक साल छह महीने का कॉर्गी है, जिसे वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में ट्रेनिंग दी गई है. अक्टूबर 2024 में, सामान की तलाशी, वाहनों का निरीक्षण और बाधाओं को पार करने जैसे काम सीखने के बाद फुजई ने अपनी परीक्षा पास की और आधिकारिक तौर पर पुलिस फोर्स में शामिल हुआ. अप्रैल में वह वेइफांग इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में सुरक्षा ड्यूटी पर भी तैनात रहा.
सूंघने में माहिर है फुजई
फुजई को बचपन से ही जबरदस्त जिज्ञासा और सूंघने की क्षमता के कारण चुना गया था. उसके मालिक ने उसकी प्रतिभा पहचानने के बाद उसे पुलिस को डोनेट कर दिया था. उसकी छोटी टांगें, बड़ी मुस्कान और तेज सूंघने की क्षमता ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है.
बदमाशी के चलते काट दिया गया था बोनस
इससे पहले जनवरी में भी वह ड्यूटी के दौरान सोने और अपने खाने के कटोरे में पेशाब करने के चलते सजा पा चुका है. उसे साल के अंत में मिलने वाले स्नैक्स और खिलौनों का बोनस काट लिया गया था, हालांकि बाद में उसे खास लूनर न्यू ईयर डिनर दिया गया.
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग
इस बार की शरारत पर भी फुजई को डांट पड़ी है. ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि फुजाई को सार्वजनिक स्थान से खाना नहीं उठाने के नियम का उल्लंघन करने पर सख्त फूड रिफ्यूजल ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उसे माफ करने की मांग की और कहा, “इतना प्यारा कुत्ता है, कौन नाराज रह सकता है?”
29 अप्रैल को फुजाई के दो ट्रेनर उस बच्ची के किंडरगार्टन पहुंचे और माफी के तौर पर उसे दो सॉसेज, फुजई-थीम वाले गिफ्ट दिए. बच्ची की मां ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी और फुजई दोनों हमेशा हेल्दी रहें.''