बीजिंग में पेंशनर्स की प्रेग्नेंसी जांच!
बीजिंग में पेंशनर्स की प्रेग्नेंसी जांच!
चीन की राजधानी बीजिंग में सरकार ने ऐसी स्वास्थ्य नीति लागू कर दी है, जिसे पढ़कर लोग पहले हैरान हुए और फिर हंसने लगे. मामला है पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को प्रेग्नेंसी (प्रीनेटल) जांच का खर्च लौटाने का. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोग सरकार की नीति पर सवाल उठाने लगे.
क्या है सरकार की नई स्कीम
चीन की नेशनल हेल्थकेयर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐलान किया कि 1 जनवरी 2026 से बीजिंग में सामाजिक बीमा योजना (Social Insurance Scheme) से जुड़े लोग और पेंशनर्स भी प्रीनेटल जांच का खर्च क्लेम कर सकेंगे. इतना ही नहीं, सरकार ने खर्च की सीमा भी 3,000 युआन से बढ़ाकर 10,000 युआन कर दी है. साथ ही, अब कामकाजी पुरुष भी अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी टेस्ट का खर्च भी क्लेम कर सकेंगे.
चीन में पेंशनर्स बच्चे पैदा कर रहे हैं?
पॉलिसी में जैसे ही लोगों की नजर पेंशनर्स शब्द पर पड़ी, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक यूजर ने लिखा, सरकार को सच में लगता है कि पेंशनर्स अब बच्चे पैदा कर रहे हैं?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'जहां बाकी बुजुर्ग पोते संभालते हैं, वहां बीजिंग के बुजुर्ग अपने बच्चों को संभालेंगे.'
चीन में रिटायरमेंट की है ये उम्र
चीन में 2025 से पहले पुरुष 60 साल में, व्हाइट कॉलर महिलाएं 55 साल में और वर्किंग क्लास महिलाएं 50 साल में रिटायर हो जाती थीं. अब सरकार ने रिटायरमेंट एज बढ़ाने का फैसला किया है. पुरुषों के लिए 63 साल और महिलाओं के लिए 58 साल है.
एक रिसर्च के मुताबिक, चीन में महिलाओं की औसत मेनोपॉज उम्र करीब 49 साल है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि पेंशनर्स की प्रेग्नेंसी जांच किसके लिए है? कई लोगों का मानना है कि यह फैसला सरकार की बर्थ रेट बढ़ाने की घबराहट दिखाता है. चीन की जन्म दर लगातार 7 साल गिरने के बाद हाल ही में थोड़ी बढ़कर 6.77 प्रति हजार हुई है.