35-year-old man rejects work and marriage
35-year-old man rejects work and marriage शादी, नौकरी, शहर की भागदौड़ और दिखावे की जिंदगी… इन सबसे ऊबकर अगर कोई सबकुछ छोड़ दे, तो आप क्या कहेंगे? पागलपन या साहस? चीन के सिचुआन प्रांत के मिन हेंगकाई ने ये कर दिखाया है.
चीन के सिचुआन प्रांत में 35 साल के मिन हेंगकाई ने नौकरी, शादी और दिखावे की जिंदगी को अलविदा कह दिया और एक गुफा को अपना घर बना लिया. जी हां, आपने सही सुना. मिन अब चार साल से गुफा में रह रहे हैं और इसे वो अपने सपनों की जिंदगी मानते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिन को न तो काम की फिक्र है, न ही शादी की, और वो अपनी गुफा को 'ब्लैक होल' बुलाकर जिंदगी के मजे ले रहे हैं.
रोज की भागदौड़ से तंग आ चुके थे मिन
कभी मिन एक राइड-हेलिंग कैब ड्राइवर थे, जो महीने के 10,000 युआन (करीब 1.17 लाख रुपये) कमाते थे. लेकिन 10 घंटे की मेहनत और लोन की EMI चुकाने की जद्दोजहद ने उन्हें जिंदगी से दूर कर दिया. 2021 में उन्होंने 42,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) का कर्ज छोड़कर सारी सांसारिक माया त्याग दी. रिश्तेदारों ने उनकी प्रॉपर्टी बेचकर कर्ज चुकाया, और मिन ने एक ग्रामीण से जमीन की अदला-बदली कर पास की एक गुफा ले ली. फिर क्या, अपनी 6,000 डॉलर (करीब 5 लाख रुपये) की जमा-पूंजी लगाकर उन्होंने 50 वर्ग मीटर की गुफा को 5-स्टार ठिकाने में बदल डाला.
खेती, किताब और टहलना है जिंदगी
अब मिन की जिंदगी बेहद सुकून भरी है. वे सुबह 8 बजे उठते हैं, खेती करते हैं, किताबें पढ़ते हैं, टहलते हैं और रात 10 बजे सो जाते हैं. खाने के लिए वो खुद उगाई सब्जियां खाते हैं और बेसिक जरूरतों के लिए उन्हें थोड़े-बहुत पैसे ही चाहिए होते हैं. मिन कहते हैं, "शहर में रहते हुए मैं यही जिंदगी चाहता था." शादी को मिन टाइम और पैसे की बर्बादी मानते हैं और कहते हैं, "सच्चा प्यार मिलना तो लॉटरी जीतने जैसा है, इसके लिए मेहनत क्यों करूं?"
सोशल मीडिया के स्टार हैं मिन
मिन भले ही सादगी की बात करें, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके 40,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपनी केव-लाइफ के वीडियो शेयर करते हैं. कुछ लोग उन्हें 'मॉडर्न फिलॉसफर' मानते हैं, तो कुछ कहते हैं, "सादगी की बात कर सोशल मीडिया से कमाई कर रहे हो."