क्रिसमस गिफ्टस
क्रिसमस गिफ्टस
Secret Santa Gifts Under 500: क्रिसमस आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और इस दौरान बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों को भी सैंटा से गिफ्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्रिसमस के मौके पर हर साल ऑफिस या फिर दोस्तों के साथ सीक्रेट सांता का गेम खेला जाता है. इसमें हर कोई अपने सीक्रेट सांता को गिफ्ट देता है और क्रिसमस सेलिब्रेट करता है. इस दौरान बजट भी तय किया जाता है ताकि कुछ ऐसा चुना जाए जो ज्यादा महंगा भी न हो और सामने वाले को पसंद भी आ जाए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो 500 रुपये के अंदर आ जाएंगे जिसके खुलने पर चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
पर्सनलाइज्ड LED लैम्प
सीक्रेट सेंटा गेम में आप किसी को गिफ्ट देने के लिए पर्सनलाइज्ड LED लैम्प खरीद सकते हैं. ये देखने में आकर्षक लगती है. इसमें आप उस इंसान का नाम या कोई मैसेज भी लिखवा सकते हैं. इसे लिविंग रूम, बेडरूम या ऑफिस डेस्क पर रखा जा सकता है.
सैंटा मग
सैंटा की तस्वीर वाला या फिर सैंटा के शेप वाला सिरेमिक कॉफी मग दे सकते हैं. इन दिनों यह काफी ट्रेंड में है और आप इसे किसी भी लोकल गिफ्ट शॉप से खरीद सकते हैं. साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती.
कस्टमाइज्ड गिफ्ट
कस्टमाइज्ड पेन और डेस्क ऑर्गेनाइजर- नाम लिखा हुआ पेन या लकड़ी का पेन स्टैंड प्रोफेशनल गिफ्ट के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है. सीक्रेट सांता को यह भी गिफ्ट किया जा सकता है.
कर्टेन एलईडी लाइट्स
Secret Santa के तौर पर गिफ्ट में कर्टेन एलईडी लाइट्स ले सकते हैं. इसके कई सारे ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाएंगे. जिसे कमरे में लगाया जा सकता है.
प्लांट्स
इन दिनों प्लांट्स गिफ्ट करना भी एक ट्रेंड बन गया है. ऐसे में आप चाहें तो गिफ्ट के तौर पर एयर प्यूरिफाइंग प्लांट या फिर ड्रॉइंग रूम को डेकोरेट करने वाले प्लांट्स भी क्रिसमस गिफ्ट में दे सकते हैं.
हेल्दी स्नैक्स बास्केट
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि क्या गिफ्ट करें तो आप हेल्दी स्नैक्स बास्केट दे सकते हैं. यह गिफ्ट हर उम्र के लोगों के लिए बेस्ट रहेगा. इसमें बिस्किट, चॉकलेट, टॉफी, कप केक जैसे सामान होते हैं.
ये भी पढ़ें: