
Crowd Gathered to Eat Bhandara
Crowd Gathered to Eat Bhandara
सोशल मिडिया के दौर में अब लाइक, सब्सक्राइबर और शेयर का जमाना है और अगर उसपर लाखों सब्सक्राइबर हो जाएं तो क्या कहना. जी हां, हम बात कर रहे है प्रयागराज के एक कोचिंग संस्थान की जहां पांच लाख सब्सक्राइबर होने पर विशाल भंडारा कराया गया. भीड़ इतनी बढ़ गई की डेढ़ किलोमीटर के आसपास छात्रों और लोगों की भीड़ लग गई. लंबी लाइन में लगी भीड़ को संभालने के लिए कोचिंग के कर्मचारी डंडे लेकर खड़े हो गए.

भंडारे की सूचना पर जुट गए इतने हजार लोग
यह मामला सुपर क्लामेक्स एकेडमी से जुड़ा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भंडारे की सूचना पर 5 हजार से ज्यादा लड़के पहुंच गए और लंबी लाइन लग गई. फिर अव्यवस्था फैलने लगी तो उन्हें दो-तीन लाइनों में किया गया. फिर भीड़ को संभालने के लिए बाउंसर और कोचिंग के कर्मचारियों को लगाया गया. कई कर्मचारी हांथो मे डंडे लेकर खड़े दिखाई दिए. इस भंडारे की वीडियो शोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ.
खाना खत्म होने का किया गया अनाउंस
भंड़ारा खाने के लिए भीड़ थी की छटने का नाम नहीं ले रही थी. लगातार छात्रों व अन्य लोगों की भीड़ भंडारे की पूड़ी और आलू दम खाने के लिए लगी रही. कई बार तो खाना तक खत्म हो गया. अनाउंस कर कहा गया कि खाना खत्म हो गया है. अब आप घर जाइए, लेकिन फिर पूड़ी और सब्जी बनी. जुड़ी भीड़ ने फिर खाना खाया.

...तो इसलिए ये पार्टी दी गई
कोचिंग के अधिकारीयों के मुताबिक विद्यार्थी हमेशा पार्टी की डिमांड करते रहते हैं. इसलिए उनको ये पार्टी दी गई और उसपर पांच लाख फॉलोवर हो गए तो खुशी अलग थी. इस लिए ये भंडारा रखा गया था, वहीं खाने को लेकर छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और जब अव्यवस्था फैलने लगी तो अपने लोगों को लगाया और कोचिंग के बाउंसर भीड़ को संभालने के लिए लगाए गए. भीड़ मे किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
भंडारा शहर में बना रहा चर्चा का विषय
कोचिंग के एक छात्र राजेश कुमार के मुताबिक यहां भंडारा का आयोजन किया गया था और खाने के लिए मैं भी आया था, लेकिन बहुत लंबी लाइन थी. लाइन मे लगकर इंतजार किया और मुझे आखिरकार पूड़ी-सब्जी मिल गई. पता चला की पांच लाख सब्सक्राइबर होने पर ये भंडारा रखा गया था, लेकिन ये भंडारा शहर में चर्चा का विषय जरूर बना रहा.
(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)