Tadke Wale Fruit Momo
Tadke Wale Fruit Momo दिल्ली की गलियों में फूड एक्सपेरिमेंट कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने इंटरनेट पर लोगों को हैरान, परेशान और हंसने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तड़का वाला फ्रूट मोमो बनाता दिख रहा है. इंस्टाग्राम हैंडल @foodpandits पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कैप्शन दिया गया. 'इसे कहीं भी मत ट्राय कीजिए...'
कैसे बनता है ये फ्रूट मोमो तड़का?
वीडियो की शुरुआत में वेंडर केले, सेब, अंगूर और संतरे को बारीक काटता है. आमतौर पर ये फल प्लेट में परोसे जाते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा है. वेंडर इन फलों को सीधे गरम तेल में डालकर फ्राई कर देता है. फल नरम होते ही वह उन्हें प्लेट में निकालता है और ऊपर से क्रीम की मोटी लेयर डाल देता है.
मोमोज का ऐसा एक्सपेरिमेंट देख लोगों का सिर चकराया
एक्सपेरिमेंट यहीं खत्म नहीं होता. क्रीम के बाद प्लेट पर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स भी छिड़क दिए जाते हैं. आखिर में वेंडर कुछ फ्राई किए हुए मोमो भी प्लेट में डालकर इस फ्रूट मोमो तड़का स्पेशल को कंप्लीट करता है. इस मोमोज के एक प्लेट की कीमत 200 रुपये है. क्रीम, तेल, मसाले और फलों का यह अजीब मिक्सचर देखकर लोग सिर पकड़ के बैठ गए हैं.
इसे खाने वाले करा लें हेल्थ इंश्योरेंस
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मोमो पर से विश्वास उठ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.' एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'हर्पिक भी डाल दे.' वहीं एक यूजर ने तो इसे खाने वालों को हेल्थ इंश्योरेंस करवाने की सलाह भी दे डाली.