scorecardresearch

Deoria: ऐसा भी होता है! रात में शादी, सुबह विदाई, शाम को अलग हो गए दूल्हा-दुल्हन

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक लड़की शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची. लेकिन घंटे भर बाद ही उसने ससुराल में रहने से इनकार कर दिया. लड़की के मायके वालों को बुलाया गया. 5 घंटे तक पंचायत हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी तोड़ दी. लड़की अपने मायके चली गई.

रात मे शादी, सुबह में विदाई, शाम को टूट गई शाद रात मे शादी, सुबह में विदाई, शाम को टूट गई शाद

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची और घंटे भर बाद ही पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. पत्नी मायके जाने की जिद्द करने लगी. लड़की के घरवालों को बुलाया गया. इसके बाद पंचायत बुलाई गई. पंचायत में दोनों की शादी तोड़ने का फैसला हुआ. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामान वापस किया.

धूमधाम से हुई शादी-
देवरिया जनपद के भलुअनी नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी सलेमपुर नगर पंचायत में तय थी. 25 नवंबर 2025 को देवरिया स्थित एक मैरिज हॉल में बारात आई, जहां लड़की पक्ष ने बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया. द्वार पूजा व जयमाल की रस्में पूरी हुई. पूरे हिंदू रीति-रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ.

ससुराल में दुल्हन का स्वागत-
अगली सुबह दुल्हन की विदाई हुई. दुल्हन ससुराल पहुंची. घरवालों और रिश्तेदारों ने धूमधाम से लड़की का गृह प्रवेश कराया. इसके बाद दुल्हन का चेहरा दिखाई रस्म शुरू हुआ. लेकिन जल्द ही पूरा माहौल बदलने लगा. दुल्हन का रवैया बदलने लगा. दुल्हन नाखुश दिखने लगी.

ससुराल में रहने से दुल्हन का इनकार-
आखिरकार दुल्हन ने अपनी मंशा जता दी. उसने सबके सामने कह दिया कि मुझे यहाँ नहीं रहना है. इसके बाद वो घर से बाहर निकल गई. पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया. दुल्हन घर में रहने को तैयार नहीं है. घरवालों और पति ने बहुत समझाने की कोशि्श की, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. आनन-फानन में दुल्हन के मायके वालों को फोन किया गया और उनको सारी बात बताई गई. इसके बाद मायके वाले आए.

टूट गई शादी-
दुल्हन के मायके वालों के आने के बाद पंचायत बुलाई गई. 5 घंटे तक पंचायत चली. लड़की ने ससुराल वालों का व्यवहार अच्छा नहीं होने की बात कही और वहां रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद पंचायत में दोनों पक्षों में सहमति बनाई और दोनों पक्षों का सामान वापस किया गया. इसके बाद लड़की अपने घर चली गई.

भलुअनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि यह मामला जानकारी में आया था. लेकिन पुलिस थाने तक मामला नहीं पहुंचा. पंचायत में ही दोनों पक्ष आपसी सहमति से अलग हो गए.

(राम बरन चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: