scorecardresearch

ऑफिस जाने का मन नहीं करता? इस हॉस्पिटल ने शुरू की अजब गजब सर्विस

चीन के एक अस्पताल ने ऑफिस जाने की मन की परेशानी को दूर करने के लिए खास तरह की ओपीडी सेवा शुरू की है. इस क्लिनिक का नाम है ‘डिस्लाइक गोइंग टू वर्क क्लिनिक’, यानी ‘ऑफिस जाने का मन नहीं करता क्लिनिक’.

Work stress Work stress
हाइलाइट्स
  • काम से नफरत करने वालों के लिए है ये क्लिनिक

  • सोशल मीडिया पर बना मजाक

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो रविवार की शाम से ही टेंशन में आ जाते हैं...सोमवार की सुबह होते-होते उतरा हुआ चेहरा लेकर ऑफिस पहुंचते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

चीन के हेबेई प्रांत के किनहुआंगदाओ अस्पताल में एक अनोखा क्लिनिक शुरू किया गया है, जिसका नाम है, “डिसलाइक गोइंग टू वर्क क्लिनिक”. यह उन लोगों के लिए है जो काम पर जाने से हिचकते हैं. ऑफिस जाते वक्त उन्हें थकान, मानसिक तनाव महसूस होता है.

काम से नफरत करने वालों के लिए है ये क्लिनिक
इस क्लिनिक की निदेशक यू लिमिन बताती हैं कि जब माता-पिता बच्चों को स्कूल न जाने वाले क्लिनिक में लाते थे, तब अकसर सवाल करते थे "बड़ों के लिए कोई ऐसा क्लिनिक क्यों नहीं है? हम इसे सीधे 'डिप्रेशन' या 'एंग्जायटी' कहें तो लोग मानसिक बीमार समझने लगते हैं. इसलिए ऐसा नाम रखा कि बिना झिझक कोई भी आ सके."

सब कुछ मिलेगा यहां
यहां मरीजों की मानसिक स्थिति को जानने के लिए इंटरव्यू होते हैं, साथ ही हेल्थ चेकअप के लिए हाइपरथायरॉइडिज्म जैसी समस्याओं को भी परखा जाता है. इसके बाद हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जाता है. हालांकि इस क्लिनिक को लेकर देशभर में चर्चा है, लेकिन अब तक मरीजों की संख्या कम ही रही है.

सोशल मीडिया पर बना मजाक
इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, “जिसने यह क्लिनिक शुरू किया, वो असली जीनियस है.” एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “क्लिनिक जाओगे तो डॉक्टर नहीं मिलेंगे, क्योंकि उन्हें भी काम पर नहीं आना होगा.” वहीं एक ने लिखा, “इस क्लिनिक से निकलते ही क्या काम से प्यार हो जाएगा?”

फिलहाल मजाक, लेकिन समस्या असली है
भले ही लोग इस पर मजाक कर रहे हों, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह एक बढ़ती हुई मानसिक स्वास्थ्य समस्या है. काम को लेकर बढ़ता तनाव और जीवन की भागदौड़ कई लोगों को भावनात्मक रूप से थका चुकी है. अगर इस तरह के अनोखे नाम से लोग इलाज के लिए आगे आएं, तो यह एक पॉजिटिव संकेत हो सकता है.