scorecardresearch

Dog Walker Earns: कुत्ते घुमाकर लाखों कमा रहा शख्स! अपने MBA भाई से 6 गुना कर रहा कमाई, जानिए लखपति कैसे बना डॉग वॉकर?

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने कुत्तों की सैर को कमाई का जरिया बना रहा है. डॉग वॉकर कुत्तों को टहलाकर महीने में लाखों रुपए कमा रहा है. डॉग वॉकर अपने एमबीए भाई से 6 गुना ज्यादा कमाई कर रहा है.

Dog Walker in Maharashtra (Photo Credit: AI) Dog Walker in Maharashtra (Photo Credit: AI)
हाइलाइट्स
  • कुत्तों की सैर को बनाया कमाई का जरिया

  • डॉग वॉकर कुत्तों को टहलाकर बना लखपति

महाराष्ट्र का एक शख्स कुत्ते टहलाकर लाखों रुपए कमा रहा है. कुत्तों को घुमाकर लाखों कमा रहे शख्स के भाई ने एमबीए की डिग्री है. मजेदार बात ये है कि डॉग वॉकर अपने एमबीए भाई से 6 गुना पैसे कमा रहा है. इस शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस शख्स की कमाई जानकर आप अपने प्रोफेशन को सवालों की निगाह से देखेंगे. कुत्ते टहलाकर लाखों रुपए कैसे कमा रहा है शख्स? आइए इस बारे में जानते हैं.

कितनी है डॉग वॉकर की कमाई?

  • महाराष्ट्र में एक शख्स डॉग वॉकर है. वो दूसरे के पालतू कुत्तों को टहलाने के लिए ले जाते हैं.
  • इस काम से शख्स महीने में लाखों रुपए कमा रहा है. उसकी सैलरी नौकरी पेशा लोगों से भी ज्यादा है.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र का ये डॉग वॉकर महीने में 4.50 लाख रुपए कमा लेता है.
  • इस डॉग वॉकर की कमाई जानकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर शख्स की कहानी वायरल हो रही है. इसको लेकर बहस भी छिड़ गई है.

कौन है ये शख्स?

  • कुत्ते टहलाकर लाखों रुपए कमाने वाले शख्स की पहचान अभी तक रिवील नहीं हुई है.
  • महाराष्ट्र का डॉग वॉकर का भाई के पास एमबीए डिग्री है जिससे उसे बड़ी कंपनी में नौकरी मिली है.
  • डॉग वॉकर के भाई की सैलरी 70 हजार रुपए महीना है. उसकी सैलरी अपने भाई से 6 गुना ज्यादा है.
  • डॉग वॉकर कुत्तों को टहलाकर महीने में 4.50 लाख रुपए कमा रहा है.

कैसे हो रही कमाई?

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र का ये डॉग वॉकर एक कुत्ते को टहलाने के 15 हजार रुपए लेते हैं. 
  • डॉग वॉकर कुत्ते को एक दिन में दो बार टहलाता है. महाराष्ट्र के इस शख्स के पास कई सारे कुत्ते हैं.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डॉग वॉकर के पास इस समय 39 कुत्ते हैं. इन कुत्तों को शख्स रोज टहलाने का काम करता है.
  • डॉग वॉकर अगर एक कुत्ते का 15 हजार रुपए चार्ज करता है तो उसकी महीने की कमाई 5 लाख रुपए से भी ज्यादा की है.

क्या सच में होती है लाखों की कमाई?

  • भारत में पेट केयर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. 2026 तक पेट केयर इंडस्ट्री 7,500 को पार कर जाएगी.
  • भारत में डॉग वाकर और पालतू जानवरों की देखभाल करने वाले प्रोफेशनल लोगों की डिमांग बढ़ी है.
  • मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में डॉग वॉकर की डिमांड काफी ज्यादा है.
  • ज्यादातर लोग अपने पेट्स को दोस्तों के पास छोड़ने की बजाय ऐसे प्रोफेशनल को हायर करना पसंद करते हैं. इसको देखते हुए कुछ लोगों ने इसे एक सीरियस प्रोफेशन बना लिया है.
  • डेटा के अनुसार, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में ज़्यादातर पेशेवर डॉग वॉकर एक कुत्ते के लिए 300 से 500 रुपए की फीस लेते हैं.  
  • अगर कोई व्यक्ति दिन में 10-15 कुत्तों को संभालता है. साथ में ट्रेनिंग और समूह में टहलने के पैकेज जैसी प्रीमियम सेवाएं भी शामिल होती है तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
  • वफादार कस्टमर और डेली शेड्यूलिंग के साथ लाखों की कमाई करना संभव है. हालांकि, यह लोगों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.
Dog Walker
डॉग वॉकर (Photo Credit: Getty)

डॉग वॉकर क्या होता है?

  • डॉग वॉकर वह व्यक्ति होता है जो लोगों के पालतू कुत्तों को उनके मालिक की बजाय टहला कर लाता है. 
  • जब मालिक बिजी होते हैं या उनके पास समय नहीं होता, तब डॉग वॉकर कुत्ते को पार्क, सड़क या तय रूट पर घुमाने ले जाता है 
  • इससे कुत्ते को एक्सरसाइज, ताजगी और शारीरिक गतिविधि मिल सके. कुत्तों के लिए एक्सरसाइज जरूरी होती है ताकि उनका वजन कंट्रोल में रहे.
  • डॉग वॉकर कुत्तों को रोज़ाना तय समय पर घुमाने ले जाता है. साथ ही कुत्तों की सुरक्षा का ध्यान रखना होता है.
  • डॉग वॉकर के होने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही कुत्ते बोर नहीं होते और खुश रहते हैं.
  • आजकल कई शहरों में डॉग वॉकर्स की डिमांड बढ़ गई है. यह एक अच्छी कमाई वाला पार्ट-टाइम या फुल-टाइम प्रोफेशन भी बन गया है.

सम्बंधित ख़बरें