Driving Licence in Mumbai: क्या दिल्ली का शख्स मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकता है अप्लाई? दूसरे राज्य के लोगों का कैसे बनता है DL, जानिए पूरा प्रोसेस
दिल्ली और दूसरे राज्यों के बहुत सारे लोग नौकरी की वजह से मुंबई में रहते हैं. ऐसे लोग मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. क्या दूसरे राज्य के लोग मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है? भारत के मोटर व्हीकल एक्ट में इसको लेकर क्या नियम हैं.
Driver Licence in Mumbai - नई दिल्ली,
- 20 जुलाई 2025,
- (Updated 20 जुलाई 2025, 9:03 PM IST)
दिल्ली को कोई शख्स अगर मुंबई में शिफ्ट होता है तो उसके दिमाग में एक सवाल जरूर आएगा. क्या मैं मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता हूं? राजधानी दिल्ली से बहुत सारे लोग मुंबई में काम करने के लिए आते हैं. ऐसे में ये सवाल आना लाजिमी भी है. क्या दिल्ली का शख्स मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है? अगर बन सकता है तो कैसे बन सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं.
क्या DL के लिए कर सकता है अप्लाई?
- दिल्ली का शख्स मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस (Learner License और Permanent License) के लिए आवेदन कर सकता है.
- भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, भारत का व्यक्ति देश में कहीं पर भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है. चाहे वो किसी भी जगह का रहने वाला हो.
- दूसरे राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से मिल जाएगा लेकिन उसे बनवाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
कैसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस?
- मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस वैसे ही बनेगा, जिस तरह दिल्ली या दूसरे राज्यों में बनता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं.
- अगर आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो आपको नए लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा.
- पहली बार लाइसेंस बनवाएंगे तो सबसे पहले लर्नर लाइसेंस मिलता है. उसके बाद परमानेंट ड्राइवर लाइसेंस मिलता है.
- अगर आपके पास पहले से दिल्ली का ड्राइविंग लाइसेंस है तो लाइसेंस री-रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कौन-से डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?
- मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए मुंबई के मौजूदा पता का प्रूफ देना होगा.
- मुंबई के ए़ड्रेस के लिए आप रेंट एग्रीमेंट भी लगा सकते हैं. इसके अलावा पानी और बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं.
- अगर आपके आधार कार्ड में मुंबई का पता है तो उसे भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय जमा कर सकते हैं.
- ड्राइविंग लाइसेंस के री-रजिस्ट्रेशन के केस में दिल्ली रीजनल ट्रांसफर ऑफिस (RTO) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना पड़ेगा.
मुंबई में कैसे बनेगा नया ड्राइविंग लाइसेंस?
- मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद अपने एड्रेस सेलेक्ट करें. अप्लाई फोर ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें.
- इसके बाद डीएल के लिए जरूरी सभी डाक्यूमेंट्स की जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुक करें. इसके बाद फीस का पेमेंट करें और ड्राइविंग टेस्ट दें.
- ट्रांसफर के मामले में लोकल मुंबई RTO ऑफिस जाएं और अपने लाइसेंस को मुंबई पते के साथ अपडेट करवाएं.
अगर आपके पास मुंबई का लीगल एड्रेस जैसे रेंट एग्रीमेंट और बिल हो तो आप दिल्ली के होते हुए भी मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. आधार कार्ड मुंबई का न हो चलेगा लेकिन मौजूदा पता मुंबई का ही होना चाहिए. तभी दूसरे राज्य के लोग मुंबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.
सम्बंधित ख़बरें