scorecardresearch

घरेलू कलेश में युवक ने किया 'High Voltage Drama', बिजली के टावर पर चढ़ दी आत्महत्या की धमकी.. वीडियो में कैद मामला हुआ वायरल

घरेलू कलेश के चलते युवक बिजली के टावर पर चढ़ा और कहने लगा कि आत्महत्या करूंगा. जिसके बाद उसे समझाकर नीचे उतारा गया.

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक युवक घरेलू क्लेश के चलते विद्युत के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. यह घटना शुक्रवार की शाम को हुई. जिस टावर पर युवक चढ़ा वह जालूकी रोड़ पर निवाजीबास व खरसनकी मोड़ के बीच जंगल में लगा हुआ था. युवक ने टावर पर चढ़ कर करीब एक घन्टे तक आत्महत्या करने का हल्ला काटा. 

जिसके बाद इस घटना की सूचना आग की तरह फैलती गई और लोग मौके पर जमा हो गए. कई लोग तो ऐसे भी जो उसे समझाने की जगह वहां उसकी हरकत की वीडियो बनाने लग गए. जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया. लेकिन आखिर में वहां मौजूद लोगों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को समझाया जिसके बाद वह नीचे उतरा.

लगातार दी तार पकड़ने की चेतावनी
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के खरसनकी गांव निवासी जुनैद खान अपने घरेलू विवाद से परेशान होकर निवाजीबास व खरसनकी मोड़ के बीच जंगल मे लगे हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़ा गया. उस दौरान वह  हाईवोल्टेज लाइन को छूने का प्रयास करने लगा. लेकिन वहीं आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने युवक को रोका और युवक की समझाने का प्रयास किया. 

तो वहीं मौके से गुजरते लोगों ने भी हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर युवक को चढ़ता देखा. जिसके बाद मौके पर  ग्रामीणों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. इस बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. युवक को हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़ा देख परिजन रोने लगे और युवक से नीचे उतरने की अपील करने लगे. लेकिन युवक बार-बार तार पकड़ने की चेतावनी देने लगा.

मिला मामले को सुलटाने का आश्वासन
जैसे-तैसे मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. कुछ ग्रामीण युवकों ने टॉवर पर चढ़कर युवक को उतारने का प्रयास भी किया. लेकिन वो सफल नही हो पाए. इसी दौरान बाद में परिचित व ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक युवक तो समझाया और बातों में उलझाया व घरेलू समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. 

काफी देर तक युवक को समझाने का प्रयास चलता रहा. काफी प्रयास के बाद युवक टावर से नीचे उतरा. तब जाकर मौके पर मौजूद लोगों व पारिवारिक सदस्यों ने राहत की सांस ली. इस दौरान सैकड़ो की तादाद में लोगों की भीड़ जमा रही. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

- हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट