
Elderly couple love story
Elderly couple love story प्यार की कोई उम्र नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया एक 90 साल के बुजुर्ग ने, जिन्होंने अपनी पत्नी की बरसों पुरानी ख्वाहिश को सिर्फ 20 रुपये में पूरा कर दिया. सोशळ मीडिया पर इस बुजुर्ग की कहानी खूब वायरल हो रही है.
पत्नी की ख्वाहिश थी सोने का मंगलसूत्र
जालना जिले के अंभोरा जहांगीर गांव के रहने वाले निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शांताबाई पिछले दस सालों से सोने का मंगलसूत्र पहनना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि वह कभी खरीद नहीं सकीं.
चार दुकानों ने निकाला बाहर, पांचवीं ने दिया सम्मान
बुजुर्ग दंपति आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर की तीर्थयात्रा पर निकले हुए थे. छत्रपति संभाजीनगर पहुंचने पर वे “गोपिका ज्वेलर्स” नामक दुकान पर गए. इससे पहले चार दुकानों से उन्हें यह कहकर निकाल दिया गया कि इतने कम पैसे में कुछ नहीं मिलेगा. मगर गोपिका ज्वेलर्स के मालिक नीलेश खिवंसरा ने न केवल उन्हें दुकान में बैठाया, बल्कि उनकी कहानी सुनकर भावुक हो उठे.

20 रुपये में दिया सोने का मंगलसूत्र
जब नीलेश खिवंसरा ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं, तो उन्होंने 1,120 रुपये दिखाए. मगर दुकानदार ने उनसे केवल 20 रुपये लेकर असली सोने का मंगलसूत्र उन्हें गिफ्ट कर दिया. दुकानदार ने उनसे कहा, “आपके और पांडुरंग के आशीर्वाद से हमें और मिल जाएगा.”
भीख मांगकर चलाते हैं गुजारा
निवृत्ति शिंदे और शांताबाई अब छत्रपति संभाजीनगर के गजानन महाराज मंदिर क्षेत्र में रहते हैं और वहीं भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं. उनका एक बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा, और दूसरा बेटा उनकी देखभाल नहीं कर पा रहा. ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी वे एक-दूसरे के लिए खड़े हैं, और उनका प्रेम आज हजारों लोगों को प्रेरणा दे रहा है.
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जहां दुकानदार की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं, वहीं बुजुर्ग दंपति के प्यार को देख भावुक भी हो रहे हैं.