scorecardresearch

Unique Judge Order: तलाक से पहले 'फेयरवेल चिकन डिनर'! चीन में 29 मुर्गियों पर हुआ अनोखा बंटवारा, जज का सुझाव वायरल

जज चेन ने दो विकल्प रखे- या तो 29वीं मुर्गी को साथ बैठकर खा लिया जाए, इसे तलाक से पहले का ‘फेयरवेल मील’ माना जाए. या फिर जिसे मुर्गी मिले, वो दूसरे को पैसे से मुआवजा दे

Chicken Chicken

चीन के सिचुआन प्रांत में एक साधारण-सा तलाक का मामला तब सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया, जब कोर्ट में पति-पत्नी की लड़ाई 29 मुर्गियों पर आकर अटक गई. मामला इतना दिलचस्प था कि जज ने एक ऐसा समाधान दिया, जिसे सुनकर पूरा चीन हंस पड़ा- “29वीं मुर्गी को साथ बैठकर खाइए, और फिर तलाक ले लीजिए!”

जी हां, यह कहानी है गांव में रहने वाले तू (Tu) और यांग (Yang) की, जो एक छोटे से फार्म पर मुर्गियां, हंस और बत्तख पालकर गुजर-बसर करते थे. तलाक की अर्जी के बाद कोर्ट में उनकी संपत्ति बांटने की प्रक्रिया शुरू हुई. घर तो दोनों के अपने-अपने गांव में थे, इसलिए असली विवाद पहुंचा पोल्ट्री तक.

53 पक्षियों का बंटवारा, लेकिन एक मुर्गी बनी 'लड़ाई की जड़'

जज चेन चियान (Chen Qian) ने कोर्ट में बताया कि दंपति के पास कुल 53 पक्षी थे- 29 मुर्गियां, 22 हंस और 2 बत्तख. हंस और बत्तख बराबर-बराबर बंट गए, लेकिन 29 मुर्गियों का हिसाब लगाते समय दिक्कत आ गई. 14-14 मुर्गियां तो बराबर बंट गईं, लेकिन आखिरी मुर्गी पर विवाद ठन गया.

पत्नी तू ने दावा किया कि ये मुर्गियां उसने खुद पाली हैं, इसलिए 29वीं मुर्गी भी उसी को मिलनी चाहिए. पति यांग ने तुरंत विरोध किया और कहा कि उसने भी बराबर मेहनत की है, इसलिए हक उसका भी है. परिवार वालों से सलाह ली गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. यहां तक कि बच्चों ने भी साफ कह दिया कि वे इस विवाद में नहीं पड़ेंगे.

जज का अनोखा सुझाव- 'फेयरवेल मील'

इस पर जज चेन ने दो विकल्प रखे- या तो 29वीं मुर्गी को साथ बैठकर खा लिया जाए, इसे तलाक से पहले का ‘फेयरवेल मील’ माना जाए. या फिर जिसे मुर्गी मिले, वो दूसरे को पैसे से मुआवजा दे.

काफी सोच-विचार के बाद दोनों ने पहला विकल्प चुना. उन्होंने तय किया कि मुर्गी पकाकर साथ में खाएंगे, फिर तलाक की कार्यवाही पूरी करेंगे.

तलाक, लेकिन रिश्ते में बची दोस्ती

मुर्गी खाने के बाद यांग ने तू को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर घर छोड़ा. दोनों ने यह भी तय किया कि आर्थिक रूप से वे स्वतंत्र रहेंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करेंगे और बुनियादी दोस्ती बनाए रखेंगे.

गांव की परंपरा और कानून का संगम

जज चेन ने इस फैसले को कानूनी नियमों और ग्रामीण परंपराओं का संतुलन बताया. उन्होंने कहा, “पोल्ट्री बांटते समय सिर्फ गिनती नहीं, बल्कि उनके पालन-पोषण के खर्च और विकास चक्र को भी ध्यान में रखना पड़ता है. मुर्गी को साथ खाकर बांटना, कानून और गांव की संस्कृति- दोनों के अनुकूल है.”

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में चीन में 36 लाख से ज्यादा तलाक दर्ज हुए, जो 2022 की तुलना में काफी ज्यादा हैं. चीन के कानून के अनुसार, शादी के दौरान अर्जित संपत्ति पति-पत्नी की संयुक्त मानी जाती है और उसका बराबर बंटवारा होता है.