
दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस डॉल बार्बी अब और भी खास हो गई है. मशहूर टॉय कंपनी मैटेल (Mattel) ने पहली बार एक ऐसी बार्बी लॉन्च की है जो टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित है. यह नई डॉल कंपनी की Fashionistas सीरीज का हिस्सा है और इसमें एक इंसुलिन पंप, ग्लूकोज मॉनिटर और इमरजेंसी स्नैक्स रखने के लिए एक छोटा बैग भी दिया गया है.
इस कंपनी के साथ मिलकर की गई बार्बी की डिजाइनिंग
Mattel ने इस खास बार्बी को बनाने के लिए डायबिटीज पर काम करने वाली संस्था Breakthrough T1D के साथ पार्टनरशिप की है. यह पहल उन बच्चों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जो रोज डायबिटीज जैसी बीमारी से जूझते हैं.
बच्चे खुद को बार्बी की तरह देख सकें
Mattel की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टा बर्जर ने कहा, “बार्बी बच्चों की दुनिया को आकार देती है. इसलिए जब हम ऐसी मेडिकल कंडीशन्स को भी उनकी कहानियों का हिस्सा बनाते हैं, तो वे खुद को ज्यादा बेहतर समझ पाते हैं और कल्पनाओं में खुद को शामिल कर पाते हैं.”
क्या होती है टाइप 1 डायबिटीज?
टाइप 1 डायबिटीज एक लॉन्ग टर्म क्रोनिक डिजीज है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम गलती से पैंक्रियाज की इंसुलिन बनाने वाली बीटा कोशिकाओं को खत्म कर देता है. इससे शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, जो ग्लूकोज को सेल्स में जाने और ऊर्जा में बदलने में मदद करता है.
यह बीमारी आमतौर पर बचपन या किशोरावस्था में शुरू होती है. इससे पीड़ित बच्चों को हर दिन ब्लड शुगर मॉनिटर करना और इंसुलिन लेना जरूरी होता है.
ये सिर्फ एक गुड़िया नहीं, बच्चों के लिए रोल मॉडल है
Breakthrough T1D UK की CEO कैरेन एडिंगटन ने इस पहल पर खुशी जताई और कहा, “ये बार्बी उन बच्चों के लिए एक पावरफुल रोल मॉडल बनेगी जिन्हें आमतौर पर खुद का रेप्रेजेंटेशन देखने को नहीं मिलता.”