
सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल होते हैं. टिक टॉक पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 'डस्टिंग' कहा जा रहा है. इसमें यंगस्टर्स कंप्यूटर क्लीनिंग स्प्रे को सूंघकर कुछ सेकंड के लिए नशा करने की कोशिश करते हैं. ये ट्रेंड बच्चों और किशोरों में पॉपुलैरिटी पाने के चक्कर में तेजी से फैल रहा है. इससे पहले 'ब्लू व्हेल चैलेंज' जैसे खतरनाक ट्रेंड्स भी बच्चों की जान ले चुके हैं.
अमेरिका में 19 साल की लड़की की गई जान
अमेरिका की 19 साल की रेनना ओ'रूर्क इसी 'डस्टिंग' ट्रेंड का शिकार बन गई. उसने ऑनलाइन कंप्यूटर क्लीनिंग स्प्रे मंगवाया और उसकी गैस को सूंघा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह चार दिन तक आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ती रही और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
'फेमस' होना चाहती थी बेटी, लेकिन ऐसे नहीं
रेनना के पिता ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया, "वह अक्सर कहती थी, 'मैं फेमस बनूंगी, डैड.' लेकिन अफसोस, यह बिल्कुल गलत वजह से हुआ." उन्होंने बताया कि रेनना को सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत थी, लेकिन वह नहीं जानती थी कि यह ट्रेंड जानलेवा साबित हो सकता है.
माता-पिता को ध्यान देने की जरूरत
रेनना के माता-पिता अब दूसरे अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें. साथ ही यह भी देखें कि उनके कमरे में कौन-कौन सी चीजें मौजूद हैं, ताकि किसी खतरनाक पदार्थ तक उनकी पहुंच न हो.
क्या होता है 'सडन स्निफिंग डेथ सिंड्रोम'?
यह सिंड्रोम तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी जहरीली गैस या इनहेलेंट को सूंघता है, जिससे अचानक कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है. इनहेलेंट्स आमतौर पर घर में मौजूद चीजों में पाए जाते हैं जैसे ग्लू, पेंट थिनर, क्लीनिंग फ्लूड्स और गैस स्प्रे. इनका असर दिल की धड़कनों को अनियमित कर देता है, जिससे तुरंत मौत हो सकती है.