scorecardresearch

Gardening Tips: दिसंबर से फरवरी तक घर में लगाएं ये खूबसूरत पौधे, हरियाली और रंग-बिरंगे फूल मोह लेंगे मन

Winter Gardening Tips: सर्दियों में यदि आप अपने घर के आंगन या गार्डन में फूल के पौधे लगाना चाह रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कौन-कौन से पौधे इस मौसम में लगाने चाहिए. आप इन पौधों को लगाएंगे तो इनके रंग-बिरंगे फूल अपनी खुशबू और सुंदरता से आपका मनमोह लेंगे.

Winter Gardening Tips Winter Gardening Tips

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. यदि आप अपने घर के आंगन या गार्डन में फूल के पौधे लगाना चाह रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कौन-कौन से पौधे इस मौसम में लगाने चाहिए. आप दिसंबर से फरवरी तक कुछ खास फूलों के पौधे को लगा सकते हैं.

आप इन पौधों को लगाएंगे तो इनके रंग-बिरंगे फूल अपनी खुशबू और सुंदरता से आपका मनमोह लेंगे. आपके घर आने वाले सभी लोग इन फूलों को देख तारीफ करेंगे. आप इन फूलों के पौधों को गमले में भी लगा सकते हैं. इन फूलों के पौधों को न अधिक धूप की जरूरत होती है और न ही अधिक पानी की.

1. गेंदे के फूल का पौधा: ठंड के मौसम में आप घर के आंगन और गार्डन में गेंदे का फूल लगा सकते हैं. यदि आप दिसंबर में गेंदे का पौधा लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में ये पौधे फूलों से खिल उठेंगे. इसके पीले, नारंगी और मैरून रंग के फूल बहुत ही मनमोहक होते हैं. इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है. आप गेंदे के फूल को पौधों को गमले में भी लगा सकते हैं. इन पौधों को हल्की धूप और उर्वरक मिले तो ये पौधे फूलों से लद जाएंगे.  

2. गुलाब के फूल का पौधा: आप सर्दी के मौसम में गुलाब के फूल का पौधा भी लगा सकते हैं. आप लाल रंग, सफेद रंग के गुलाब के पौधे गमले या क्यारी में लगा सकते हैं. ठंड के मौसम में इस पौधे को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती है. आप सप्ताह में एक बार पानी दे सकते हैं. सुबह और शाम में इन पौधों को धूप मिले तो बहुत अच्छा होगा. 

3. पीस लिली: सर्दी के मौसम में आप अपने घर में पीस लिली को लगा सकते हैं. पीस लिली के सुंदर फूल और खुशबू आपका मनमोह लेंगे. 

4. पिटूनिया: ठंड के मौसम में आप घर में पिटूनिया का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे को बहुत अधिक देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है. सर्दियों में भी यह पौधा तेजी से ग्रो करता है. इसके फूल गुलाबी, सफेद और नीले रंग के होते हैं और देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं.

5. कैलेंडुला: आप सर्दी के मौसम में अपने घर में कैलेंडुला को भी लगा सकते हैं. इस पौधे में 50 दिनों में फूल निकलने शुरू हो जाते हैं. इन पौधों के पीले और नारंगी रंग के फूल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. 

6. आर्किड: ठंड के मौसम में आप घर में आर्किड को लगा सकते हैं. यह विदेशी पौधा सर्दियों में भी आसानी से ग्रो करता है. इसके फूल बहुत खूबसूरत होते हैं.

7.  लैंटाना: आप सर्दी के मौसम में अपने घर के आंगन और गार्डन में लैंटाना को भी लगा सकते हैं. यह पौधा किसी भी मौसम में आसानी से पनप जाता है. इसके फूल बेहद खूबसूरत होते हैं.

8. फ्लेमिंग केटी: ठंड के मौसम में आप घर में फ्लेमिंग केटी को भी लगा सकते हैं. इसके फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और घर को एक पॉजिटिव एनर्जी देते हैं. 

9. इन बातों का रखें ध्यान: यदि आप सर्दी के मौसम में पौधे लगा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. ध्यान रखें कि इन पौधों को सुबह में हल्की धूप जरूर मिले. इन पौधे में पानी ज्यादा न दें. जैविक खाद जैसे गोबर या वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करें. सर्द हवा से बचाने के लिए इन पौधों को दीवार के पास रखें.