Groom left the wedding without taking bride 
 Groom left the wedding without taking bride शादी में क्या आपने कभी ऐसा किस्सा सुना है जिसमे दूल्हा भी है, दुल्हन भी है लेकिन शादी होने के बाद भी दूल्हा दुल्हन लिए बिना ही वापस चला जाए? दरअसल ऐसा ही एक मामला आणंद में सामने आया हैं. यहां के एक गांव में दूल्हा अपनी BMW गाड़ी से बारात लेकर पहुंचा लेकिन गांव की सड़क इतनी तंग थी कि दूल्हे को शादी के पंडाल से पहले ही गाड़ी से उतरना पड़ा और बाइक पर बैठ कर शादी के पंडाल तक जाना पड़ा.
दुल्हन विदा करने स किया मना
दूल्हा पंडाल तक पहुंचा तब तक सब ठीक था. शादी भी हो गयी दोनों ने सात फेरे भी ले लिए.. लेकिन जब दुल्हन की बिदाई की बात आयी तो मामला बिगड़ गया. दरअसल दूल्हे की BMW शादी के पंडाल तक पहुंचना संभव नहीं था. लड़की वालों ने कहा की अगर कार पंडाल तक नहीं आती है तो हम लड़की की बिदाई नहीं कराएंगे. इस बीच लड़के वालों ने प्रस्ताव रखा कि हम दूसरी गाड़ी में उसे ले जाते हैं और फिर वहां से उसे बीएमडब्ल्यु में बिठा देंगे. लेकिन लड़की वाले तैयार नहीं हुए... तो लड़के वाले भी अड़ गये कि पहले सड़क चौड़ी करवाओ फिर गाड़ी आएगी और दुल्हन को ले जाएंगे. 
लड़के वालों ने लिखवाई रिपोर्ट
लड़की वाले और लड़के वालों के बीच मामला इतना गहराया कि गाली गलोच और मारपीट तक पहुंच गया. बारात लेकर पहुंचे लड़के वालों को लड़की वालों ने खूब पीटा. लड़के वालों ने थाने जाकर रिपोर्ट लिखवा दी. लड़के वालों ने अपनी अर्जी में लिखा कि, बीएमडब्लयु गाड़ी ना जाने की वजह से पूरा हंगामा हुआ. जब पुलिस वालों ने लड़की वालों को बुलाया तो लड़की वालों ने कहा कि दूल्हे ने दहेज की मांग की थी, जिसमें पैसे के साथ बाइक भी मांगी गयी थी. हालांकि लड़के वालों ने कहा की हमारी और से ऐसी कोई मांग नहीं की गयी थी. 
बारातियों से की गई मारपीट
लड़के की बहन भूमि पढ़ियार का कहना है कि हम बारात लेकर गये और शांति से शादी खत्म भी हो गई. लेकिन गाड़ी अंदर आने की बात को लेकर लड़की वालों ने हंगामा किया और हमारे बाराती महिला और पुरुष सभी को बुरी तरह पीटा. वहीं तखासिह परमार, लड़की के पिता का कहना है कि जब बेटी की बिदाई करने का वक्त आया तो हमने कहा कि आप गाड़ी यहां लेकर आए जिस पर झगड़ा शुरु हुआ. इसके बाद लड़के वाले बिना विदाई कराए ही यहां से चले गये. लडकी की मां का कहना है कि लडके वालों की तरफ से 2 लाख रुपये और बाइक मांगी गई थी जिसे नहीं पूरा किया गया था और इस वजह विदाई के वक्त झगड़ा शुरू हुआ.
पुलिस दोनों का पक्ष जानकर इस पूरे मामले में अब शिकायत दर्ज करेगी जो भी इस मामले में गुनहगार होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.