scorecardresearch

हेलिकॉप्टर से फूल के साथ बरसाए गए नोट, पिता की अंतिम विदाई में बेटों ने किया कुछ ऐसा कि आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी

अंतिम संस्कार के मौके पर थॉमस के बेटों डैरेल और जॉन्टे ने एक हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया. इस हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ करीब 4.17 लाख रुपये भी बरसाए गए.

Helicopter Showers Money Helicopter Showers Money
हाइलाइट्स
  • आसमान से बरसाए गए नोट

  • पिता की अंतिम विदाई में बेटों ने किया खास इंतजाम

अमेरिका के डेट्रॉइट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ-साथ नोट भी बरसाए जाने लगे. आसमान से बरसते नोट देख लोग उसे लूटने के लिए लपक पड़े. ऐसा किया गया डैरेल थॉमस नाम के एक शख्स की अंतिम विदाई के मौके पर.

आखिरी विदाई में बरसे 5,000 डॉलर और गुलाब
दरअसल डैरेल थॉमस की 15 जून को मौत हो गई थी लेकिन उनके जाने के बाद भी उनका आखिरी सपना उनके परिवार ने पूरा किया. 27 जून को उनके अंतिम संस्कार के मौके पर थॉमस के बेटों डैरेल और जॉन्टे ने एक हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया. इस हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ करीब 4.17 लाख रुपये भी बरसाए गए.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोग आसमान से गिरते नोटों को लूटते दिखे. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. कुछ ने इसे 'पागलपन' कहा, तो कई लोगों ने इसे एक सच्चे दिलवाले इंसान की शानदार विदाई बताया.

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस को नहीं थी पैसों की जानकारी
K रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को पंखुड़ियों की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, लेकिन पैसों के गिराए जाने की सूचना नहीं थी. हालांकि डेट्रॉइट पुलिस ने साफ किया है कि वे इस मामले में कोई जांच नहीं कर रहे हैं, लेकिन FAA (Federal Aviation Administration) ने इस हेलिकॉप्टर उड़ान और पैसे गिराने की घटना की जांच शुरू कर दी है.

लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे
डैरेल थॉमस की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने कहा, "यह उनके प्यार का आखिरी इज़हार था. वह हमेशा लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे. आजकल ऐसे लोग नहीं मिलते. थॉमस न केवल एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि नेशनल हॉट रॉड एसोसिएशन के लाइसेंसशुदा रेसिंग ड्राइवर भी थे लेकिन उनकी असली पहचान दानवीर के तौर पर होती थी.

लोग बोले: यह एक ‘लीजेंड’ की विदाई थी
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘ईस्टसाइड का लीजेंड’ बता रहे हैं. कमेंट्स में लोग उनके बेटे और परिवार को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता की आखिरी ख्वाहिश को इतने खास अंदाज में पूरा किया.