सर्दियों में स्किन की करें देखभाल
सर्दियों में स्किन की करें देखभाल
सर्दियां आते ही त्वचा की सबसे बड़ी शिकायत शुरू हो जाती है... हाथों और पैरों का रंग अचानक गहरा और बेजान दिखने लगता है. आप कितना भी अच्छा मेकअप कर लें या स्टाइलिश कपड़े पहन लें, लेकिन अगर उंगलियां, एड़ियां और हाथ-पैर काले पड़ गए हों तो पूरा लुक फीका पड़ जाता है. कई लोग महंगे क्रीम और लोशन लगाते हैं, लेकिन फर्क न के बराबर पड़ता है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि इसे ठीक करना बहुत आसान है. चलिए जानते हैं कैसे.
इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है, बल्कि रसोई में मौजूद दो चीजें काफी हैं – नींबू और चीनी! ये घरेलू स्क्रब न सिर्फ डेड सेल्स हटाता है बल्कि त्वचा को इंस्टेंट ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और विटामिन सी नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है, जबकि चीनी बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो मृत त्वचा को gently रगड़कर निकाल देती है.
कैसे बनाएं और लगाएं ये स्क्रब?
एक ताजा नींबू को बीच से काट लें.
कटे हुए हिस्से पर मोटी दानेदार चीनी अच्छे से छिड़कें या लगा लें.
अब इसे हल्के हाथ से काले हिस्सों – उंगलियों, एड़ियों, हाथों और पैरों पर गोल-गोल रगड़ें.
3-4 मिनट तक gently स्क्रब करें, ज्यादा जोर न लगाएं.
फिर इसे 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि नींबू का रस अच्छे से असर करें.
अंत में सादे पानी से धो लें और कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा लें.
पहली बार इस्तेमाल करने पर ही आप फर्क महसूस करेंगे. त्वचा साफ, सॉफ्ट और चमकदार दिखेगी. डेड सेल्स निकल जाने से ग्लो वापस आ जाएगा.
कितनी बार करें इस्तेमाल?
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई या पुराना कालापन है तो हफ्ते में 3-4 बार ये स्क्रब करें. नॉर्मल स्किन वालों के लिए हफ्ते में 2 बार काफी है. लेकिन ध्यान रखें, नींबू एसिडिक होता है इसलिए ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा ड्राई हो सकती है. हमेशा बाद में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें: