Rose gardening tips
Rose gardening tips
गुलाब एक ऐसा फूल है जो हर मौसम में खिलता है. लेकिन सर्दियों के कारण अकसर पौधे की ग्रोथ रूप जाती है, और फूल आना कम हो जाते हैं. अगर आपके बाग में गुलाब के पौधे हैं और आप चाहते हैं कि उन पर ज्यादा और खिले-खिले फूल आएं, तो एक छोटा-सा घरेलू उपाय बड़ा काम कर सकता है. यह उपाय है फिटकरी का इस्तेमाल. सही मात्रा और सही तरीके से दी गई फिटकरी गुलाब के तनों को ताकत देती है.
गुलाब के लिए फिटकरी क्यों फायदेमंद है
फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम और पोटेशियम सल्फेट पौधों को मजबूती दोते हैं. फिटकरी पौधे की जड़ों को सहारा देता है और मिट्टी में फंगस के खतरे को कम करता है. फिटकरी के इस्तेमाल से जड़ों में कीड़े नहीं लगते और जड़ों को फैलने में मदद मिलती है.
फूलों पर कैसे दिखता है असर
अगर पौधा अंदर से मजबूत होगा, तो उसका असर फूलों पर भी दिखेगा. जैसे शरीर अंदर से स्वस्थ रहता है तो ताकत बाहर दिखती है, वैसे ही पौधों में होता है. फिटकरी के इस्तेमल से गुलाब के पौधे में नई कोंपलें निकलने लगती हैं. फूल ज्यादा समय तक टिकते हैं और उनका रंग भी निखर कर आता है.
फिटकरी डालने का सही तरीका
एक लीटर पानी में फिटकरी का बहुत छोटा टुकड़ा घोल लें. इस पानी को सीधे गुलाब के पौधे की जड़ में डालें.
15 से 20 दिन में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें.
इन चीजों पर दें ध्यान
याद रखें कि पानी में फिटकरी की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जरूरत से ज्यादा फिटकरी का इस्तेमाल पौधे को और नुकसान पहुंचा सकता है. कोशिश करें कि फिटकरी की मात्रा का हमेशा ख्याल रखें. हर एक लीटर पानी में 1 से 2 इंच की ही फिटकरी डालें.
जानें इस उपाय के फायदे
सबसे पहली बात कि यह तरीका सस्ता है, आसान है और घरेलू है, जिसमें लागत लगभग न के बराबर है. बिना ज्यादा महंगे खाद या दवा के भी गुलाब के पौधे को बेहतर बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें