scorecardresearch

Delhi Hot Air Balloon: दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत, जानें कैसे आप उठा सकते हैं इसका लुत्फ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत हो रही है. आम लोग इसका लुत्फ शनिवार से उठा सकते हैं. हॉट एयर बैलून में एक साथ चार लोगों की बैठने की क्षमता होगी. इसकी एक ट्रिप 7 से 12 मिनट तक संचालित होगी.

Hot Air Balloon (Photo: X/@LtGovDelhi) Hot Air Balloon (Photo: X/@LtGovDelhi)

दिल्ली अब सिर्फ इतिहास, राजनीति और शहरी हलचल का शहर नहीं बल्कि एडवेंचर और अनुभवों के मामले में भी एक नई पहचान बनाने जा रही है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्ट का सफल ट्रायल यमुना किनारे स्थित बांसेरा पार्क में पूरा किया गया. यह वही इलाका है जिसे सरकार और DDA पिछले कुछ वर्षों से ‘यमुना रिवरफ्रंट एक्टिवेशन’ के तहत पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब यहां एडवेंचर एक्टिविटी की शुरुआत, इस पूरे क्षेत्र को दिल्ली के नए वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में बदलने की बड़ी शुरुआत साबित हो सकती है.

दिल्ली के लोगों के लिए नई तरह का अनुभव
यह राइड सिर्फ एक पर्यटक आकर्षण नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए नई तरह का आउटडोर अनुभव है. हवा में उठता विशाल रंग-बिरंगा बैलून, यमुना के तट का विस्तृत दृश्य, हरियाली, पानी और बर्ड-व्यू लैंडस्केप, यह सब मिलकर एक Cinematic और Immersive अनुभव देता है.

राइड से पहले बैलून की पूरी चेकिंग
हॉट एयर बैलून एक Highly Specialized एक्टिविटी है, जिसके लिए Trained Pilots, Ground Crew और Specific Weather Conditions की जरूरत होती है. राइड से पहले बैलून की पूरी चेकलिस्ट, गैस बर्नर, बास्केट, Ropes और Safety Gear को परखा जाता है. साथ ही हर एक क्रू का BA Test भी किया जाता है ताकि कोई भी नशे में ना हो. मौसम अचानक बदलने की स्थिति में राइड रोकी जाती है. ये सब मानक ऑपरेशन प्रक्रिया का हिस्सा है. यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए DDA ने Experienced टीम को चुना है.

हर राइड में चार लोगों के जाने की होगी क्षमता
आम जनता के लिए हॉट एयर बैलून राइड्स शनिवार से बांसेरा पार्क में उपलब्ध होंगी. इसके बाद जल्द ही ये सेवाएं असीता रिवरफ्रंट, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और CWG विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी शुरू की जाएंगी. DDA का मानना है कि यह एडवेंचर ऐक्टिविटी युवाओं, परिवारों और पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित होगी.

एक राइड का टिकट प्रति व्यक्ति 3000 रुपए होगा, इसमें टैक्स शामिल नहीं है. एक ट्रिप 7 से 12 मिनट की होगी. हर राइड में चार लोगों के जाने की क्षमता होगी. आपको मालूम हो कि जुलाई में डीडीए ने चार स्थानों पर ‘हॉट एयर बैलून’ राइड्स शुरू करने के लिए एक निजी एजेंसी का चयन किया था. इन चार स्थानों में यमुना खेल परिसर, राष्ट्रमंडल खेल परिसर और यमुना तट पर दो अन्य स्थान असिता और सराय काले खां क्षेत्र के पास बांसेरा शामिल हैं.  डीडीए के अनुसार प्रतिदिन चार घंटे के लिए हॉट एयर बैलून उड़ाने की अनुमति होगी. हालांकि, इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है.