Tips For Rose Plant Care
Tips For Rose Plant Care गुलाब का पौधा बेहद नाजुक होता है. इसी वजह से तापमान के बढ़ने या घटने का असर सबसे ज्यादा गुलाब के फूलों पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे की खास तरीके से देखभाल की जाए, वरना कली झड़ना, पत्तियां पीली होना और फूलों का आकार छोटा होना जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. सर्दी का मौसम गुलाब के लिए चुनौती भरा जरूर है, लेकिन सही तकनीक अपनाकर आप इस मौसम में भी पौधे से अच्छी फ्लावरिंग ले सकते हैं.
सर्दियों में गुलाब की सही देखभाल कैसे करें?
गुलाब को 4-6 घंटे की धूप में जरूर रखें. इससे पौधा नई ब्रांचेस बनाता है.
कोहरे वाले दिनों में पौधे को ऱूम के अंदर रख दें.
ठंड में पानी बहुत धीरे सूखता है, इसलिए ओवरवाटरिंग जड़ों को नुकसान पहुचाती है. तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी 2-3 इंच परत सूखी लगे.
गमले में ड्रेनेज होल जरूर होना चाहिए. इससे पानी गमले में ठहरता नहीं है.
रात में पौधे को गार्डन नेट, अखबार या हल्के कपड़े से ढक दें.
सुबह धूप आते ही कवर हटा दें ताकि नमी न फंसे.
गुलाब के पौधों में फफूंद, माइट्स और एफिड्स जैसे कीटों का हमला हो सकता है.
इसके लिए समय-समय पर कीटनाशकों और फफूंदनाशकों का इस्तेमाल जरूरी है.
गुलाब के लिए सबसे बेहतरीन होममेड खाद
1. सरसों खली का पानी
सर्दियों में गुलाब के लिए यह सबसे बेहतरीन होममेड खाद मानी जाती है.
100 ग्राम सरसों खली को 2-3 दिन पानी में भिगोकर उसका घोल बनाएं और 1:4 के अनुपात में पानी मिलाकर पौधे में डालें.
यह पौधे की जड़ों को मजबूती देता है, मिट्टी को गर्म रखता है और फूलों की संख्या बढ़ाता है.
2. केले के छिलकों का पाउडर
सूखे छिलकों को पीसकर पाउडर बनाएं और 1-2 चम्मच महीने में एक बार मिट्टी में मिलाएं.
यह पोटैशियम का बेहतरीन स्रोत है और सर्दियों में कली बनने की क्षमता बढ़ाता है.
3. अंडे के छिलकों का पाउडर
कैल्शियम की कमी सर्दियों में पौधे को कमजोर बनाती है.
एक चम्मच एगशेल पाउडर महीने में एक बार डालने से जड़ें मजबूत होती हैं.