scorecardresearch

How To Darken Your Mehndi: मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें ये 5 देसी नुस्खे, पहली बार में ही मिलेगा 100% रिजल्ट

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग गाढ़ा आए तो इसके लिए आपको मार्केट से कोई ऑयल खरीदने की जरूरत नहीं है. किचन में रखे ये देसी नुस्खे आजमा कर देखिए रिजल्ट 100% मिलेगा.

how to darken your mehndi colour how to darken your mehndi colour
हाइलाइट्स
  • मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के उपाय

  • मेहंदी का रंग नेचुरली गहरा करें

हिंदू धर्म में करवा चौथ को बेहद खास माना जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर की रात 10:54 बजे से शुरू होगी और 10 अक्टूबर की शाम 7:38 बजे इसका समापन होगा. चौथ पर सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन सोलह श्रृंगार के साथ हाथों में मेहंदी लगवाती हैं.

मेहंदी को बहुत ही शुभ माना जाता है. करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाने का धार्मिक महत्त्व तो है ही, साथ ही यह सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा भी है लेकिन कई बार मेहंदी का रंग हल्का रह जाता है, जिससे हाथों की सुंदरता पूरी तरह निखर नहीं पाती. अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग भी गाढ़ा आए तो ये देसी उपाय आजमा कर जरूर देखें.

1. लौंग
लौंग में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और पिगमेंट मौजूद होते हैं, जो मेहंदी के रंग को गहरा बनाने में मदद करते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल
5-6 लौंग को हल्का सा गर्म करें और इसे छोटे टुकड़ों में पीस लें या पानी में उबालकर इसका घोल तैयार करें. हाथों पर लगाई गई सूखी मेहंदी पर इस लौंग का घोल हल्के हाथों से लगाएं. इसे कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे रंग जल्दी गाढ़ा होता है. आप चाहें तो इस प्रक्रिया के दौरान हाथों को हल्का ढककर रखें, ताकि लौंग का असर और गहरा हो.

2. सरसों का तेल
सरसों का तेल मेहंदी के कलर को बहुत जल्दी एक्टिव करता है और हाथों पर लंबे समय तक रंग को गाढ़ा बनाए रखता है.

कैसे करें इस्तेमाल
मेहंदी पूरी तरह सूख जाने के बाद, थोड़ी मात्रा में सरसों का तेल हाथों पर लगाएं. हल्के हाथों से हाथों और उंगलियों में मसाज करें ताकि तेल पूरी तरह मेहंदी के अंदर घुस जाए. 10-15 मिनट के लिए तेल को छोड़ दें. इस दौरान आप हाथों को हल्के कपड़े से ढक भी सकती हैं. तेल लगाने के बाद हाथ धोने से पहले इसे पूरी रात के लिए छोड़ देना और सुबह पानी से धो लें.

3. कपूर
कपूर में एंटी-फंगल गुण होते हैं. यह सिर्फ मेहंदी का रंग गहरा ही नहीं करता, बल्कि हाथों की त्वचा को ठंडक और चमक भी देता है.

कैसे करें इस्तेमाल
थोड़ी मात्रा में कपूर को हल्का गर्म पानी या नींबू के रस में घोलें. इस मिश्रण को हाथों की सूखी मेहंदी पर हल्के हाथों से रगड़ें. 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हाथ हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे मेहंदी का रंग गाढ़ा होने के साथ-साथ हाथों पर प्राकृतिक चमक भी आती है.

4. विक्स या बाम
विक्स में मौजूद मेंथॉल और तेल मेहंदी के रंग को एक्टिव करके उसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल
मेहंदी पूरी तरह सूख जाने के बाद, एक छोटा सा चम्मच विक्स लें और इसे हाथों पर हल्के हाथों से रगड़ें. उंगलियों, हथेली और कलाई तक अच्छे से फैलाएं. इसके बाद हाथों को कम से कम 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो हाथों को हल्के कपड़े से ढककर रख सकती हैं ताकि गर्मी और तेल का असर और गहरा हो. इस प्रक्रिया के बाद हाथ धोएं.

5. नींबू और चीनी का मिश्रण
नींबू में हल्का एसिड और चीनी की चिपचिपाहट मेहंदी को तेजी से सेट करती है और रंग को लंबे समय तक टिकाऊ बनाती है.

कैसे करें इस्तेमाल
एक नींबू को निचोड़कर उसमें एक चुटकी चीनी मिलाएं. इस मिश्रण को हाथों की सूखी मेहंदी पर धीरे-धीरे लगाएं. कोशिश करें कि इसे हल्के हाथों से लगाएं ताकि डिजाइन खराब न हो. 5-10 मिनट बाद हाथों को धो लें। कुछ घंटों बाद रंग और भी गहरा दिखाई देगा.