scorecardresearch

Tulsi Care Tips: सर्दियों में तुलसी को कभी सूखने नहीं देगी ये चीज, पूरे सीजन रहेगी हरी-भरी

Tulsi Care Tips: सर्दियों में तुलसी के पौधे अक्सर सूखने लगते हैं. बालकनी में कम धूप की वजह से तुलसी की ग्रोथ रूक जाती है. ऐसे में इन जरूरी टिप्स को अपनाकर आप तुलसी को हरा-भरा रख सकते हैं.

Tulsi Care Tips Tulsi Care Tips
हाइलाइट्स
  • सर्दियों में तुलसी की केयर कैसे करें

  • पूरे सीजन रहेगी हरी-भरी

छोटे फ्लैट में रहने वालों के लिए  सबसे बड़ी दिक्कत सर्दियों में आती है. गर्मियों में तुलसी का पौधा तो आसानी से लग जाता है लेकिन सर्दियों में इसकी ग्रोथ रुक जाती है. कम धूप, हवा की कमी और गमलों की छोटी जगह के कारण तुलसी जल्दी कमजोर पड़ जाती है.

हालांकि, सही देखभाल और समय-समय पर दी गई घर की बनी खाद इसे फिर से ताजा और मजबूत बना सकती है. खासतौर पर हल्दी वाला पानी (Turmeric Water Fertilizer) तुलसी के लिए एक नेचुरल टॉनिक है, जो आपकी तुलसी को हमेशा हरा-भरा रखेगी. आइए जानते हैं फ्लैट की छोटी बालकनी में तुलसी को कैसे हरा-भरा रखें.

हल्दी वाला पानी है तुलसी की बेस्ट खाद
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो तुलसी की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं और मिट्टी में मौजूद फंगस को खत्म करते हैं. यह पौधे की रूट स्ट्रेंथ बढ़ाकर नई पत्तियों की संख्या में भी तेजी लाता है.

हल्दी वाला पानी कैसे बनाएं?

  • एक गिलास हल्का गर्म पानी लें.

  • इसमें आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से घोल लें.

  • पानी को पूरी तरह ठंडा होने दें.

  • अब इसे छानकर पौधे में डालें ताकि हल्दी के दाने मिट्टी को सख्त न करें.

कब और कैसे डालें हल्दी वाला पानी?

  • यह खाद हर 15 दिन में सिर्फ एक बार डालें.

  • इसे सुबह की धूप से पहले या शाम को डालना बेहतर होता है.

  • ध्यान रखें मिट्टी बहुत गीली न हो. अगर गमला पहले से नम है तो खाद डालने से पहले 1 दिन रुकें.

बालकनी में तुलसी को जिंदा रखने के लिए 5 जरूरी टिप्स
1. धूप कम मिले तो परेशान न हों
तुलसी को 3-4 घंटे की डायरेक्ट धूप पसंद है, लेकिन फ्लैट की बालकनी में इतनी धूप मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में पौधे को ऐसी जगह रखें जहां ब्राइट लाइट मिलती रहे. अगर धूप आती-जाती है, तो भी तुलसी फलती-फूलती रहती है.

2. तुलसी में कम पानी दें
छोटी बालकनी में हवा कम चलती है, जिससे मिट्टी देर से सूखती है. ऐसे में पानी हर 2-3 दिन में एक बार तभी दें जब मिट्टी 1 इंच तक सूखी महसूस हो. गमले में नीचे बड़ी ड्रेनेज होल जरूर होनी चाहिए. पानी देते समय ध्यान रखें कि पत्तियों पर न जमे, वरना फंगस लग सकता है.

3. तुलसी पत्ते तोड़ना ही ग्रोथ का राज
बहुत लोग तुलसी को पवित्र मानकर पत्ते तोड़ने से बचते हैं, लेकिन सच यह है कि पत्ते तोड़ना ही पौधे की ब्रांचिंग बढ़ाता है. हर 7-10 दिन में ऊपर की 2-3 पत्तियां हल्के से तोड़ें. इससे पौधा झाड़ी जैसा भरा-भरा हो जाता है.

4. हर 20 दिन में सूखी खाद डालें
फ्लैट में पौधे की मिट्टी जल्दी सख्त होने लगती है. महीने में एक बार मिट्टी को ऊपर से 1 इंच तक हल्के हाथों से ढीला करें. सूखी खाद के रूप में घर में बनी कचरा खाद (वर्मी कम्पोस्ट), नीम खली, या सरसों खली पानी हर 20 दिन में डालें. खाद डालने के बाद पौधे को तुरंत थोड़ा पानी दें.

5. पौधे को भीड़ में न रखें, फैलने के लिए स्पेस दें
तुलसी को हवा बहुत पसंद है. छोटी बालकनी में हवा कम चले तो पौधे को दीवार से सटाकर न रखें. पास में बड़े पौधे न रखें जो इसकी हवा रोक दें. अगर बहुत ज्यादा गर्मी या उमस हो तो सुबह-शाम 10 मिनट खिड़की खुली रखें.