Curry leaf plant
Curry leaf plant
सर्दियां खत्म होने वाली है और अब धीरे-धीरे मौसम गर्म होने लगा है. ऐसे में गार्डनिंग के शौकीनों के लिए ये समय बहुत जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके घर में करी पत्ता यानी मीठा नीम का पौधा लगा हुआ है.
करी प्लांट में अभी कर लें ये 4 काम
अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के बाद करी प्लांट सुस्त पड़ जाता है, पत्ते पीले होने लगते हैं या फिर ग्रोथ रुक जाती है. लेकिन अगर आप अभी इसमें 4 जरूरी काम कर लें तो गर्मियों में भी आपका करी प्लांट घना, हरा-भरा और पत्तों से लदा रहेगा.
1. करी प्लांट में डालें छाछ
जैसे इंसानों के लिए छाछ फायदेमंद होती है, वैसे ही पौधों के लिए भी ये किसी टॉनिक से कम नहीं. सर्दियों के बाद मिट्टी में अक्सर फंगस या हानिकारक बैक्टीरिया पनप जाते हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे में छाछ डालना बहुत कारगर होता है. छाछ मिट्टी के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाती है, जड़ों को मजबूत करती है और नई पत्तियों की ग्रोथ तेज करती है.
कैसे बनाएं
1 लीटर पानी में एक गिलास खट्टी छाछ मिलाएं.
इस घोल को सीधे मिट्टी में डालें, पत्तों पर न डालें.
15 दिन में एक बार देना काफी है.
अभी करें प्रूनिंग, तभी आएंगी नई ब्रांचेस
प्रूनिंग यानी कटाई-छंटाई इस मौसम में बहुत जरूरी है. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही गलती आगे चलकर पौधे को कमजोर बना देती है.
सूखी, पीली या कमजोर टहनियों को काट दें.
ऊपर से हल्की कटिंग करें ताकि साइड से नई शाखाएं निकलें.
प्रूनिंग के लिए साफ और तेज कैंची का इस्तेमाल करें.
प्रूनिंग से पौधे को नया जीवन मिलता है और गर्मियों तक उसमें ढेर सारी नई पत्तियां उगने लगती हैं.
कीड़े-मकौड़ों से बचाव के लिए डालें नीम ऑयल
मौसम बदलते ही करी प्लांट में एफिड्स, मीलिबग और सफेद कीड़े हमला कर देते हैं. अगर समय रहते इन्हें कंट्रोल न किया जाए तो पत्तियां मुड़ने लगती हैं और झड़ भी सकती हैं.
कैसे इस्तेमाल करें
1 लीटर पानी में 3-5 बूंद नीम ऑयल मिलाएं.
हफ्ते में एक बार पत्तों के ऊपर और नीचे स्प्रे करें.
शाम के समय स्प्रे करना ज्यादा फायदेमंद होता है.
नीम ऑयल एक नेचुरल कीटनाशक है, जो पौधे को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों को दूर रखता है.
रोज दिखाएं कम से कम 6 घंटे की धूप
करी प्लांट को धूप बहुत पसंद होती है. सर्दियों में अक्सर इसे कम धूप मिलती है, जिससे ग्रोथ धीमी हो जाती है. अब जैसे ही सर्दियां खत्म हो रही हैं, इसे ऐसी जगह रखें जहां रोजाना कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप मिले.
तेज गर्मी में दोपहर की कड़ी धूप से बचाएं
मिट्टी सूखने पर ही पानी दें.
धूप मिलने से पत्तियां मोटी, खुशबूदार और गहरे हरे रंग की बनती हैं.