scorecardresearch

Ubtan For Glowing Skin: चेहरे का रंग होगा साफ, आएगा चांद सा निखार, एक बार लगाकर देखें ये उबटन

Ubtan For Glowing Skin: अगर आप बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के अपनी स्किन को साफ, मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो यह घरेलू उबटन आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.

natural skincare natural skincare
हाइलाइट्स
  • ग्लो के लिए लगाएं ये उबटन

  • चेहरे पर आएगा चांद सा निखार

  • घर पर बनाएं ये आसान उबटन

मौसम बदल रहा है और वसंत ऋतु की शुरुआत होने वाली है. इस मौसम में न ज्यादा ठंड रहती है और न ही तेज गर्मी, लेकिन बदलते मौसम का असर सीधे हमारी स्किन पर दिखने लगता है. कई लोगों को इस समय रूखापन, टैनिंग, दाग-धब्बे और चेहरे की रंगत फीकी पड़ने जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

अगर आप इस मौसम में बिना महंगे प्रोडक्ट्स के अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं, तो यह घरेलू उबटन आपके लिए कमाल का साबित हो सकता है.

वसंत में क्यों जरूरी है स्किन केयर
वसंत ऋतु में मौसम में नमी और हल्की गर्माहट बढ़ जाती है. ऐसे में स्किन ऑयली भी हो सकती है और बेजान भी दिखने लगती है. धूल-मिट्टी और पसीने के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ सकती है. इस मौसम में स्किन को नेचुरल तरीके से साफ और पोषण देना बेहद जरूरी होता है.

उबटन बनाने की आसान विधि
इस उबटन को बनाने के लिए आपको घर में मौजूद कुछ आसान चीजों की जरूरत होगी..

  • 2 चम्मच बेसन

  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर

  • 2 चम्मच दही

  • आलू का जूस

इन सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

चेहरे पर कैसे लगाएं उबटन
सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से धो लें.

अब तैयार उबटन को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं.

15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें.

सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए सादे पानी से धो लें.

हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें.

बेसन का उबटन लगाने के फायदे
बेसन स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालकर डेड स्किन हटाने में मदद करता है. इसके अलावा हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करते हैं. दही स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल ग्लो लाता है. आलू का जूस टैनिंग कम करने और स्किन टोन को ब्राइट बनाने में असरदार माना जाता है.