scorecardresearch

Black Clothes Care: ब्लैक कपड़ों पर जल्दी दिखने लगते हैं रोएं! 5 मिनट में ऐसे करें क्लीन

घर से निकलते वक्त कपड़े एकदम साफ होते हैं, लेकिन ऑफिस पहुंचते-पहुंचते या रास्ते में ही उन पर लिंट चिपक जाती है. खासकर जिनके घर में पालतू जानवर हैं या जिनके बाल ज्यादा झड़ते हैं, उनके लिए ब्लैक कपड़े पहनना किसी टेंशन से कम नहीं.

black clothes care: Photo: Unsplash black clothes care: Photo: Unsplash
हाइलाइट्स
  • 5 मिनट में कपड़े साफ करने का सबसे आसान तरीका

  • टेप और स्पंज से कैसे हटाएं लिंट और रोएं

  • पहनने से पहले अपनाएं ये एक्स्ट्रा ट्रिक्स

ब्लैक कलर के कपड़े फैशन में हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. ऑफिस मीटिंग हो, पार्टी या कैजुअल आउटिंग, ब्लैक आउटफिट हर जगह पसंद किया जाता है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इस पर जरा-सी धूल, बाल या लिंट भी साफ दिखाई देने लगते हैं. खासतौर पर जिनके घर में पालतू जानवर हैं या जिनके बाल झड़ते हैं, उनके लिए ब्लैक कपड़े पहनना किसी चुनौती से कम नहीं. कई बार घर से निकलते वक्त कपड़े बिल्कुल साफ होते हैं, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन पर बाल और धूल चिपक जाती है.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं. कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप सिर्फ 5 मिनट में ब्लैक कपड़ों को दोबारा साफ और फ्रेश लुक दे सकते हैं.

ब्लैक कपड़ों पर बाल और धूल क्यों चिपकते हैं
ब्लैक कपड़ों पर लिंट ज्यादा दिखने की वजह स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी होती है. सर्दियों में या ड्राई वेदर में कपड़ों में चार्ज बन जाता है, जिससे आसपास मौजूद धूल, बाल और रेशे कपड़ों से चिपक जाते हैं. इसके अलावा सिंथेटिक फैब्रिक और गलत तरीके से धुलाई भी इसकी बड़ी वजह है.

टेप या चिपकने वाली पट्टी
यह सबसे आसान और तुरंत काम करने वाला तरीका है. किसी भी नॉर्मल सेलो टेप या पैकिंग टेप को हाथ पर उल्टा लपेट लें. अब टेप को कपड़ों पर हल्के से दबाएं. बाल और धूल तुरंत चिपक जाएंगे. यह तरीका ऑफिस या बाहर निकलते वक्त भी बेहद काम का है.

गीला स्पंज या कपड़ा मार दें
एक साफ स्पंज या कॉटन कपड़े को हल्का गीला करें. कपड़ों पर एक ही दिशा में हल्के हाथ से फेरें. ध्यान रखें कि कपड़ा ज्यादा गीला न हो. इससे बाल और धूल हट जाते हैं और कपड़े पर दाग भी नहीं पड़ता.

रबर ग्लव्स का कमाल देखें
किचन में इस्तेमाल होने वाले रबर ग्लव्स पहन लें. हाथ को हल्का गीला करें और कपड़ों पर फेरें. स्टैटिक चार्ज की वजह से बाल ग्लव्स से चिपक जाएंगे. यह तरीका खासतौर पर पेट हेयर हटाने में बेहद असरदार है.

लिंट रोलर भी है काम का
अगर आप अक्सर ब्लैक कपड़े पहनते हैं, तो लिंट रोलर रखना एक अच्छा निवेश है. इसे कपड़ों पर रोल करें. सेकेंड्स में कपड़े साफ दिखने लगते हैं. ब्रश भी एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसे हमेशा एक दिशा में ही इस्तेमाल करें.

ब्लैक कपड़े को नया रखने के टिप्स

  • अगर बार-बार धूल चिपकती है, तो धुलाई का तरीका बदलना जरूरी है.

  • ब्लैक कपड़ों को उल्टा करके धोएं.

  • फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें, इससे स्टैटिक चार्ज कम होता है.

  • ड्रायर में ज्यादा देर तक कपड़े न रखें.

  • बाहर जाते समय अपनाएं ये एक्स्ट्रा ट्रिक्स

  • कपड़े पहनने से पहले हाथों पर थोड़ा सा लोशन लगाएं.

  • ब्लैक कपड़ों को ऐसे बैग में रखें, जिसमें लिंट न हो.

  • पहनने से पहले एक बार अच्छी रोशनी में कपड़े जरूर चेक करें.

ये भी पढ़ें: