scorecardresearch

Easy Gardening Tips: मरते पौधे को भी जिंदा कर देंगे ये टिप्स! गार्डनिंग के चमत्कारी उपाय से हरा-भरा हो जाएगा पौधा

मरते पौधे को बचाने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है. तुरंत रिजल्ट की उम्मीद न करें. अगर आप लगातार उसकी देखभाल करते हैं, मिट्टी सुधारते हैं, समय पर पानी और खाद देते हैं, तो वह हफ्तों में फिर से हरा-भरा हो जाएगा.

Gardening tips for beginners (Photo/Unsplash) Gardening tips for beginners (Photo/Unsplash)

क्या आपके घर का प्यारा मनी प्लांट, तुलसी या गार्डन का कोई हरा-भरा पौधा धीरे-धीरे सूखने लगा है? पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तना कमजोर हो रहा है और मिट्टी बार-बार सूख जाती है? अगर हाँ, तो घबराइए मत! क्योंकि आपके मुरझाए पौधों को भी फिर से जिंदा किया जा सकता है. सही देखभाल और कुछ घरेलू उपाय मरते हुए पौधे में भी नई जान डाल सकते हैं.

आइए जानते हैं ऐसे आसान और कारगर टिप्स, जिनसे आपका गार्डन फिर से हरा-भरा हो जाएगा.

1. मिट्टी की जांच करें

मरते हुए पौधे का सबसे बड़ा कारण है गलत मिट्टी या उसकी खराब हालत. कई बार मिट्टी बहुत सख्त हो जाती है जिससे पानी जड़ों तक नहीं पहुंच पाता. अगर पौधा मुरझा रहा है, तो सबसे पहले मिट्टी को ढीला करें और उसमें कम्पोस्ट या खाद मिलाएं. इससे जड़ों को ऑक्सीजन और पोषण मिलेगा.

2. पानी सही समय और सही मात्रा में दें

ज्यादातर लोग या तो पौधों को बहुत ज्यादा पानी देते हैं या बहुत कम. यही गलती पौधों को कमजोर बना देती है. याद रखें-

  • गर्मियों में रोजाना हल्का पानी दें.
  • सर्दियों में दो से तीन दिन में एक बार पानी देना पर्याप्त है.
  • पानी हमेशा सुबह या शाम को ही दें, दोपहर की धूप में नहीं.
  • अगर पौधे की पत्तियां पीली हो रही हैं और मिट्टी गीली रहती है, तो यह ओवरवॉटरिंग का संकेत है.

3. धूप और हवा

हर पौधे की जरूरत अलग होती है. कुछ पौधे सीधी धूप पसंद करते हैं तो कुछ को छांव. अगर आपका पौधा सूख रहा है तो ध्यान दें कि कहीं वह ज्यादा धूप या बिल्कुल धूप की कमी से तो नहीं मर रहा. इनडोर प्लांट्स को खिड़की के पास रखें ताकि उन्हें अप्रत्यक्ष रोशनी मिलती रहे. आउटडोर पौधों को 3–4 घंटे सीधी धूप जरूर दें.

4. घरेलू खाद

केमिकल खाद की जगह अगर आप पौधों को घरेलू खाद दें तो वह ज्यादा तेजी से रिवाइव होंगे.

  • केले के छिलके काटकर मिट्टी में डालें.
  • चायपत्ती को धोकर पौधों में डालें.
  • गीला नीम का पाउडर या गोबर की खाद भी पौधों में नई जान डाल देती है.
  • ये प्राकृतिक उपाय पौधों को तुरंत पोषण देते हैं और उनकी जड़ों को मजबूत करते हैं.

5. सूखी पत्तियों और शाखाओं को काटें

अगर पौधे की पत्तियां पूरी तरह सूख गई हैं, तो उन्हें लगे रहने न दें. इससे पौधा बाकी हिस्सों को भी पोषण नहीं दे पाता. कैंची से सूखे हिस्से काट दें ताकि नई कोपलें और पत्तियां जल्दी निकल सकें.

6. पौधों से बात करें और प्यार दें

ये सुनकर भले ही अजीब लगे लेकिन कई रिसर्च में साबित हुआ है कि पौधों से बात करने और उन्हें छूने से उनकी ग्रोथ बेहतर होती है. प्यार और सकारात्मक ऊर्जा से पौधे भी प्रतिक्रिया करते हैं और जल्दी ठीक हो जाते हैं.

मरते पौधे को बचाने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है. तुरंत रिजल्ट की उम्मीद न करें. अगर आप लगातार उसकी देखभाल करते हैं, मिट्टी सुधारते हैं, समय पर पानी और खाद देते हैं, तो वह हफ्तों में फिर से हरा-भरा हो जाएगा.