Husband got his wife married to her lover
Husband got his wife married to her lover उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी का प्रेमी से रिश्ता कबूल करते हुए समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की है. पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में कराई और खुद भी शादी के दौरान मौजूद रहा. पति ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदाई की.
पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई
पूरा मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार का है. यहां मंगलवार को दुर्गा मंदिर में दोपहर एक अनोखी शादी हुई, जो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. बताया जा रहा है कि नोएडा में रह रहे एक युवक की शादी करीब दो साल पहले खेतासराय थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और दोनों कुछ समय तक साथ भी रहे.
लेकिन ससुराल में कुछ दिन बिताने के बाद युवती मायके चली गई और वहीं से अपने पुराने प्रेमी यशवंत बिंद के साथ भाग गई. किसी तरह पति ने उसे वापस घर लाया और अपने साथ नोएडा ले गया. लेकिन वहां भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला. पति के ड्यूटी पर रहते समय वह घंटों फोन पर अपने प्रेमी से बातें करती रहती थी.
प्रेमी को मंदिर में बुलाकर कराई शादी
इस पूरे मामले से परेशान होकर पति ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया. उसने अपनी पत्नी को लेकर जौनपुर आया और सरायमोहिउद्दीनपुर के दुर्गा मंदिर पर प्रेमी यशवंत बिंद को भी बुलवाया. वहां सबके सामने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई. मंदिर में मौजूद लोगों के सामने प्रेमी ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा.
सबसे बड़ी बात यह रही कि खुद पति पूरे समय मौजूद रहा और विवाह के बाद दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया. उसने कहा कि अगर उसकी पत्नी किसी और के साथ खुश रह सकती है तो वह उसे रोककर जबरदस्ती साथ नहीं रखेगा. यह पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे एक अनोखी लेकिन समझदारी भरी पहल मान रहे हैं, जहां एक पति ने अपनी भावनाओं को किनारे रखकर पत्नी की खुशी को तरजीह दी.
-आदित्य प्रकाश भारद्वाज