Married woman jumps from Oyo
Married woman jumps from Oyo रिश्तों की मर्यादा तोड़ी तो अंजाम भी सनसनीखेज हो गया. जहां एक भाई ने अपने भाई की भाभी को आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया तो महिला जान बचाने के लिए होटल की छत पर चढ़ गई और छलांग लगा दी. हैरानी की बात ये कि इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पत्नी के साथ चल रहा लंबे समय से विवाद
दरअसल बागपत के ककौर कला गांव के रहने वाले कपिल का पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. कपिल के मुताबिक उसकी बीवी के कई लोगों से सबंध है. जिसको लेकर 6 साल से विवाद चल रहा है और इसके चलते दोनों काउंसलिंग के लिए बागपत पुलिस ऑफिस पहुंचे थे. अपनी-अपनी बात रखने के बाद दोनों अलग-अलग निकल पड़े. मगर कपिल तो नौकरी की तलाश में मेरठ निकल गया जबकि उसका भाई गांव की तरफ निकल गया. जब कपिल का भाई बाइक से बड़ौत पहुंचा तो उसने अपनी भाभी को एक अनजान युवक के साथ बाइक पर देखा. जिसके बाद उसे शक हुआ तो पीछा किया और दोनों को बड़ौत हाईवे के एक होटल में जाते देखा.
देवर को देख OYO की छत से कूद गई भाभी
भाभी का पीछा करते हुए कपिल का भाई भी होटल में जा पहुंचा. वहां मौजूद पत्नी और उसका प्रेमी उन्हें देख भागने लगे. इस बीच युवक को तो पकड़ लिया गया लेकिन पत्नी सीधे होटल की छत पर जा चढ़ी. जान बचाने के लिए छत से नीचे कूद गई और मौके से फरार हो गई. महिला के छत से कूदते वक्त का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पति ने अपनी बीवी से जान का खतरा बताया है.
मेरी पत्नी के कई लोगों के साथ संबंध
कपिल कुमार ने कहा, मेरा मेरी पत्नी के साथ 6 साल से विवाद है. उसके कई लोगों से सबंध है. कल काउंसलिंग से लौट रहे थे तो मेरे भाई ने उसे अनजान युवक के साथ देखा जब पकड़ लिया तो वो छत से कूद गई.